1993 में आई गोविंदा की इस फिल्म ने की थी सबसे ज्यादा कमाई, आमिर ने सीन्स को बताया था वल्गर
3 months ago | 25 Views
फिल्मी दुनिया में कॉमेडी की बात हो और गोविंदा का नाम ना लिया जाए ऐसा मुश्किल है। गोविंदा 90 के दशक में अपनी कॉमेडी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों पर राज करते थे। साल 1993 में गोविंदा की एक फिल्म आई थी। यह एक कॉमेडी एक्शन फिल्म थी। इसमें गोविंदा डबल रोल में नजर आए थे। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। फिल्म को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था, लेकिन बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को यह फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। उन्होंने फिल्म के कुछ सीन्स को वल्गर बताया था।
गोविंदा के साथ नजर आए थे चंकी पांडे
क्या आप इस फिल्म का नाम पहचान पाए? अगर नहीं, तो चलिए हम बताते हैं। इस फिल्म का नाम था 'आंखें'। इस फिल्म में गोविंदा के साथ चंकी पांडे नजर आए थे। गोविंदा और चंकी पांडे इस फिल्म में एक दूसरे के भाई बने थे। इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था।
फिल्म ने की थी 25 करोड़ की कमाई
मीडिया में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म को 1.96 करोड़ के बजट में बनाया गया था। वहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 25 करोड़ की कमाई की थी। इस कमाई के साथ गोविंदा की फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म बनी थी।
आमिर खान ने फिल्म के बारे में क्या कहा था?
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल कर रही थी, लेकिन बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को यह फिल्म पसंद नहीं आई थी। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आमिर खान ने एक इंटरव्यू में इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था- "डेविड धवन जो फिल्म के डायरेक्टर हैं, वो मेरे करीबी दोस्त हैं, लेकिन फिल्म मुझे पसंद नहीं आई। शायद डेविड धवन को यह बात मालूम भी होगी, और क्यों यह फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई मैं भी यह नहीं जानता। मेरा ये मानना है कि फिल्म बहुत ज्यादा क्रूड है और कुछ सीन्स बहुत ज्यादा व्लगर, तो इसलिए मुझे फिल्म पसंद नहीं आई।"
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन से हुई गलती, वीडियो शेयर कर हाथ जोड़कर फैंस से मांगी माफीHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !