बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को हार्दिक पांड्या पर है क्रश, खुद किया कन्फेस
3 months ago | 33 Views
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने और उनकी पत्नी ने हाल ही में फैंस को खबर दी थी कि दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। डाइवोर्स के बाद, सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से जोड़ा जा रहा था। इसके बाद, सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और सिंगर जैस्मिन वालिया की डेटिंग के चर्चे होने लगे। अब बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्हें हार्दिक पांड्या बहुत पसंद हैं।
हार्दिक पांड्या पर क्या बोलीं बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता
फिल्मीज्ञान के साथ खास बातचीत में इशिता ने क्रिकेटर के प्रति प्यार को अभिव्यक्त किया और बताया कि वो उनको लेकर क्रेजी हैं। खास बातचीत के दौरान इशिता से हार्दिक पांड्या को लेकर सवाल किया गया था। सवाल के जवाब में इशिता ने कहा- "वो एक महान क्रिकेट ऑल-राउंडर हैं। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना मजेदार है। मैं उन्हें प्यार करती हूं, वो सच में मेरे फेवरेट क्रिकेटर्स में से एक हैं।" इशिता ने इस चीज को भी माना कि उन्हें हार्दिक पांड्या पर क्रश है और वो उन्हें काफी पसंद करती हैं।
वाइल्ड वाइल्ड पंजाब में नजर आईं थीं इशिता
इशिता राज की बात करें तो वो बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लव रंजन की प्यार का पंचनामा में इशिता की परफॉर्मेंस खूब पसंद की गई थी। इसी के साथ, वो हाल ही में वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पत्रलेखा के साथ फिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाब में नजर आईं थीं।
वहीं हार्दिक पांड्या की बात करें तो अनंत अंबानी और राधिका की शादी के दौरान हार्दिक और अनन्या की बहुत सी तस्वीरें-वीडियो वायरल हुए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के साथ होने की चर्चा होने लगी थी। वहीं, कुछ दिनों पहले सिंगर जैस्मिन और हार्दिक की वेकेशन की तस्वीरें वायरल हुईं थीं। इन तस्वीरों पर लोगों का कहना था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
#