शिवानी कुमारी से मिलने उनके गांव पहुंचा बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट, अचानक सामने देख शॉक्ड हो गईं यूट्यूबर

शिवानी कुमारी से मिलने उनके गांव पहुंचा बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट, अचानक सामने देख शॉक्ड हो गईं यूट्यूबर

4 months ago | 37 Views

Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर होस्टेड कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का सफर सना मकबूल के विनर बनने के साथ ही खत्म हो चुका है। ये शो जितना ज्यादा विवादों में रहा, उतना ही इसे पसंद भी किया गया। शो के दौरान जहां कई लोगों के बीच ऐसी दुश्मनी हुई कि बाहर आने के बाद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। वहीं, कई कंटेस्टेंट के बीच रिश्ते ऐसे भी बनें जो शायद ही कभी खत्म हो पाएगा। ऐसा ही रिश्ता शो के दौरान शिवानी, विशाल और लवकेश कटारिया के बीच भी बना। शो से बाहर आने के बाद भी उनका रिश्ता और भी गहरा होता जा रहा है। ऐसे में अब कटारिया ने शिवानी को ऐसा सरप्राइज दिया, जिसे देखकर वो खुशी से उछल पड़ीं।

लवकेश ने दिया शिवानी को सरप्राइज

लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी के बीच का रिश्ता काफी गहरा है। शिवानी ने बिग बॉस के घर में ही लवकेश को अपना भाई मान लिया था। तो लवकेश भी इस रिश्ते को निभाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसे में अब लवकेश, शिवानी को बिना बताए उनके गांव पहुंच गए। कटारिया को अपने सामने देखकर शिवानी हैरान हो गईं। कुछ देर तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ कि वाकई में उनके भाई लवकेश उनके सामने हैं। दोनों एक-दूसरे को देखकर खुशी से उछल पड़े। शिवानी ने झट से लवकेश को गले लगा लिया। लवकेश के साथ उनकी गर्लफ्रेंड भी शिवानी से मिलने से उनके गांव पहुंची।

वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट्स

शिवानी कुमारी और लवकेश कटारिया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर जहां कई यूजर्स भाई-बहन के इस प्यार की तारीफ कर रहे हैं तो कई ने शिवानी को ट्रोल भी किया है। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'सरप्राइज ऐसा कि वो कैमरा खोलकर बैठी थी।' एक ने लिखा, 'बिग बॉस के घर में पहली बार इतना रियल रिलेशनशिप भाई बहन का बनते देखा।' ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: KBC: 7 करोड़ जीतने के बाद अचिन-सार्थक ने क्या किया? नए खिलाड़ियों के लिए बताई यह खास ट्रिक

#     

trending

View More