
ये पिशाच, ठरकी… मनोज मुंतशिर ने रणवीर अलाहबादिया कॉन्ट्रोवर्सी पर किया पोस्ट, हो गए ट्रोल
2 months ago | 5 Views
रणवीर अलाहबादिया के विवादित कमेंट पर सोशल मीडिया पर कई लोगों के रिएक्शंस दिख रहे हैं। गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी इस पर अपने विचार रखे हैं। मनोज का कहना है कि कॉमेडी के इस स्तर ने मानवता को गिरा दिया है। उन्होंने समय रैना के शो की क्लिप शेयर की है। इस पर कई लोग उन्हें ही ट्रोल करने लगे हैं।
मनोज मुंतशिर ने किया पोस्ट
मनोज मुंतशिर ने लिखा है, 'ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है। कोविड से ज्याद खतरनाक वायरस हमारे मोबाइल फोन्स में आ गए हैं। ये पिशाच, ये परवर्ट, जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं।
पैरेंट्स के लिए ये एक अलार्म है, जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और अपने महान राष्ट्र का सर्वनाश अपनी आंखों से देखेंगे। @MIB_India, इस पैनल में जो भी महानुभाव हैं, इनके विरुद्ध तुरंत कार्यवाही की जाए। आप लोग सिर्फ ये पोस्ट पढ़ के रुक गए, आवाज़ नहीं उठाई तो अपने पतन के जिम्मेदार आप खुद होंगे।
मनोज हो गए ट्रोल
मनोज के पोस्ट पर लोगों ने उनको आदिपुरुष फिल्म की याद दिलाई है। एक यूजर ने कॉमेंट किया है, आपने जो आदिपुरुष क साथ करके मानवता का स्तर गिराया था उसके सामने ये कुछ नहीं। एक ने लिखा है, पैसे मिलें तो तुम भी ऐसे ही संवाद लिखोगे मनोज। तुम्हारे और इनके लेवल में 19-20 का फर्क है। अपनी बुआ के घर जैसे संवाद तुमने ही लिखे थे। एक कमेंट है, सर लोग आपकी बात कैसे सुनेंगे आप भी पहले ऐसा कर चुके हैं। कई लोगों ने आदिपुरुष के डायलॉग लिखकर मनोज को याद दिलाया है कि वह भी पहले टपोरी भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: अजय देवगन ने फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा से 18 सालों से नहीं की बात, मैसेज को कर दिया इग्नोर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मनोजमुंतशिर # आदिपुरुष