टाइम गॉड टास्क के बीच ये दो करण को अपनी ट्रॉफी देने के लिए हैं तैयार, घरवलों ने उठाए रिश्तों पर सवाल

टाइम गॉड टास्क के बीच ये दो करण को अपनी ट्रॉफी देने के लिए हैं तैयार, घरवलों ने उठाए रिश्तों पर सवाल

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 में इस वक्त नया टाइम गॉड बनने को लेकर कंटेस्टेंट के बीच जंग जारी है। एक तरफ जहां हाल ही में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री की एंट्री हुई है। वहीं, अब दूसरी तरफ घर में टाइम गॉड बनने को लेकर टास्ट को रहे हैं। दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है कि इस बार का नया टाइम गॉड कौन होगा। इसी बीच अब शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में एक बार फिर से करण वीर मेहरा के रिश्ता पर सवाल उठा।

फिर उठा घर में करण के रिश्तों पर सवाल

बिग बॉस 18 क नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं, 'घर का अगला टाइम गॉड वही बनेगा जो रिश्तों पर खरा उतरेगा।' टाइम गॉड बनने की दावेदारी में करण वीर मेहरा, ईशा सिंह, दिग्विजय सिंह राठी और तेजिंदर बग्गा और अविनाश मिश्रा खड़े हैं। इसके बाद बिग बॉस विवियन डिसेना को एक कार्ड उठाने के लिए कहा जाता है, जिसमें लिखा है-' रिश्तों और घरवालों से भागने वाला- करण'। ये इस कॉमेंट पर बाकी दावेदारों को अपनी राय रखनी होती है।

ईशा ने उठाया करण पर सवाल

विवियन की बात सुनने के बाद करण वीर कहते हैं, 'मैं भागता नहीं हूं, मैं अपना रिश्ता पूरी सफाई के साथ निभाता हूं फिर चाहे अविनाश हो। अगर मैंने अविनाश से कहा के मैं उसके साथ दुश्मनी निभाऊंगा तो ये एंड तक रहेगा। किसी भी नॉमिनेशन में ऐसा नहीं रहा कि मेरे पास कोई रीजन नहीं रहा किसी बात का।' इसके बाद सभी ने करण को टारगेट करना शुरू कर दिया। ईशा कहती हैं, आपके कुछ रिश्तों में शिल्पा मैम और चुम आती हैं। आपके रिश्तों में क्लियरिटी का C भी नहीं है। अरे जो दो लोग हैं उनसे तो आपका रिश्ता दिखता ही नहीं है।'

ये दो करण को अपनी ट्रॉफी देने के लिए तैयार

ईशा की बात सुनकर करण वीर भड़के हुए शिल्पा और चुम से पूछते हैं कि अगर मैं आप दोनों से बोलूंगा कि मुझे ट्रॉफी चाहिए तो आप देंगी मुझे। इस पर शिल्पा और चुम हां में सिर हिलाती हैं। करण कहते हैं कि इससे बड़ा कोई रिश्ता हो सकता है। इस पर दिग्विजय कहते हैं कि शिल्पा जी ने कहा हां ट्रॉफी दे दूंगी लेकिन नॉमिनेट करके बाहर निकाल दूंगी शो से। इस पर विवियन लास्ट में एक पंच मारते हुए कहते हैं कि एक ही बात बोलूंगा कि सबसे पुराना ये किसको जानता है और ये रिश्तों की बात कर रहा है। यहां पर विवियन अपनी बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: एआर रहमान के तलाक का गिटारिस्ट मोहिनी से है कनेक्शन? देखें क्या बोलीं लॉयर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिगबॉस18     # सलमानखान     # विवियनडीसेना    

trending

View More