छोटी हाइट वाले इन एक्टर्स ने किया कमाल, हुनर के दम पर बनाई इंडस्ट्री में अलग जगह

छोटी हाइट वाले इन एक्टर्स ने किया कमाल, हुनर के दम पर बनाई इंडस्ट्री में अलग जगह

17 hours ago | 5 Views

बॉलीवुड में एक तरफ जहां राजपाल यादव और आमिर खान जैसे एक्टर्स को उनकी छोटी हाइट के लिए ट्रोल किया जाता है, वहीं दूसरी तरफ इंडस्ट्री में कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिनकी हाइट इनसे काफी कम होने के बावजूद उन्होंने एक्टिंग का जादू दिखाया। एक्टिंग की दुनिया में अगर हुनर हो तो देर-सबेर कामयाबी मिल ही जाती है, इसी बात को सूत्र मानकर ये कलाकार इंडस्ट्री में टिके रहे और उन्हें फिल्मों में काम भी मिला। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में।

अरुण कुशवाहा

लिस्ट में पहला नंबर है कार्तिक आर्यन के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर अरुण कुशवाहा का। अरुण पहले यूट्यूब पर छोटे मियां नाम से चैनल चलाया करते थे, बाद में उन्हें इवेंट्स और शोज के साथ-साथ फिल्मों में भी काम मिलना शुरू हो गया। कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छिपी और भूल भुलैया 3 में अरुण का काम काबिल-ए-तारीफ रहा है।

एमएम फारुकी

लिलीपुट नाम से मशहूर एक्टर एमएम फारुकी ने वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में अहम किरदार निभाया था। इसके अलावा भी फारुकी कई फिल्मों और टीवी शोज में अहम किरदार निभा चुके हैं। वह सिनेमा जगत में कई दशकों से सक्रिय हैं और कम हाइट के बावजूद अपने हुनर के दम पर सिनेमा जगत में टिके हुए हैं।

ज्योति आमगे

ज्योति आमगे का नाम सबसे छोटी लड़की के नाम पर गिनीज बुक में भी दर्ज किया जा चुका है। ज्योति का बचपन से सपना था कि वह फिल्मों और टीवी शोज में काम करें और वक्त के साथ उनका यह सपना पूरा भी हुआ। ज्योति रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 6 का हिस्सा रह चुकी हैं और कुछ अमेरिकन टीवी शोज में रह चुकी हैं। ज्योति पर एक डॉक्युमेंट्री भी बन चुकी है।

केके गोस्वामी

80 और 90 के दशक के बच्चों को केके गोस्वामी का चेहरा बहुत अच्छी तरह याद है। केके ने दूरदर्शन के कई शोज में काम किया था और अपनी छोटी हाइट के बावजूद बुलंद हौसलों के साथ वह दर्शकों का मनोरंजन किया करते थे। लेकिन कुछ टीवी शोज पर उन्होंने अपने दिल का हाल खोलकर रखा तो सभी शॉक्ड रह गए। केके ने बताया कि कैसे उन्हें इस बात का बहुत दुख है कि उनकी वजह से उनके बच्चों का मजाक बनाया जाता है जिसका उन्हें बहुत बुरा लगता है।

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? आमिर ने की रिजेक्ट तो संजय को मिली फिल्म, 1991 में की थी सबसे ज्यादा कमाई

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More