रियल लाइफ में कभी नहीं हुई थीं ये घटनाएं, जानिए संजय दत्त की बायोपिक के बारे में ये फैक्ट

रियल लाइफ में कभी नहीं हुई थीं ये घटनाएं, जानिए संजय दत्त की बायोपिक के बारे में ये फैक्ट

1 month ago | 5 Views

राजकुमार हिरानी की बनाई कुछ सबसे आइकॉनिक फिल्मों में संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' भी शामिल है। रणबीर कपूर ने इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभाया था और इसका एक डायलॉग था जो कि काफी पॉपुलर हुआ। 'टाइगर है तू, रोर कर'। फिल्म देखने वाले हर शख्स को यह डायलॉग रट गया था और बहुत से लोग आम जिंदगी में यह डायलॉग बोलते नजर आए। लेकिन कम लोग जानते हैं कि यह डायलॉग असल जिंदगी में कभी नहीं बोला गया था और ना ही राजकुमार हिरानी की स्क्रिप्ट का हिस्सा था। यह डायलॉग सेट पर ही पहली बार बोला गया और इसके बाद राजकुमार हिरानी ने इसे पूरी फिल्म में इस्तेमाल किया।

रियल लाइफ में नहीं पहना गया था पिंक कॉस्ट्यूम

मुन्ना भाई एमबीबीएस, 3 इडियड्स, पीके और डंकी जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक राजकुमार हिरानी ने एक इंटरव्यू में बताया, "सिनेमा एक ऐसी कला है जिसमें सभी का योगदान होता है। सभी मिल जुलकर किसी चीज को बेहतर बनाने पर काम करते हैं। माहौल ऐसा बनाना पड़ता है कि सबकी आवाज होनी चाहिए। रीयल लाइफ में ऐसा नहीं था कि वह पिंक सूट पहनकर बैठा हुआ था। कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने कहा कि पिंक कलर के कपड़े पहना दें इसको? अच्छा लगेगा। मुझे भी बात जंच गई।"

पहली बार रणबीर ने बोला था टाइगर वाला डायलॉग

राजकुमार हिरानी ने सोचा कि अगले दिन जब दत्त साहब का वो सब हो रहा है तब भी वो नाइट सूट पहनकर जाएगा, अच्छा लगेगा। इसके अलावा विकी कौशल जब रणबीर कपूर से कहते हैं कि तू टाइगर है, रोर कर। यह स्क्रिप्ट में नहीं था। यह सेट पर ही हुआ। राजकुमार हिरानी ने बताया, "यह सबसे पहले तब हुआ था जब रणबीर अंदर जाता है और उसको उठाता है। वह कहता है कि उठ। राजकुमार हिरानी ने बताया कि वहां पर ज्यादा डायलॉग्स थे नहीं। तब रणबीर कपूर ने कहा कि मुझे कुछ बोलना चाहिए यहां पर, बोलना चाहिए मुझे।"

राजकुमार हिरानी ने दिखाया डायरेक्शन का मैजिक

राजकुमार हिरानी ने बताया कि तब रणबीर कपूर ने विकी कौशल से कहा कि चल उठ। टाइगर है तू। उठ जा। वो पहली बार वहां पर बोला गया। इसके बाद जब वो उसे छोड़कर जा रहा है तब मैं और अभिजात आपस में जगल कर रहे थे, तब हमने सोचा कि यह इमोशनल मोमेंट है इसे थोड़ा भुनाना चाहिए। तब हमने वो टाइगर वाला मोमेंट वहां डाला। फिर उसके बाद हमने स्क्रिप्ट में आखिर तक जोड़े रखा। दिलचस्प बात यह रही कि यह डायलॉग इतना हिट हो गया कि इसके खूब मीम बने और लोग इसके GIF शेयर करने लगे।

ये भी पढ़ें: अरफीन ने सारा को नहीं, इस सदस्य को बताया Bigg Boss 18 का विनर, बोले- शो में जाने का मकसद पूरा हुआ

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


# राजकुमार हिरानी     # संजू     # रणबीर कपूर    

trending

View More