वाइल्ड कार्ड हसीनाओं के निशाने पर हैं ये कंटेस्टेंट, एडिन बोलीं- मैं दूसरों के पतियों पर डोरे नहीं डालती

वाइल्ड कार्ड हसीनाओं के निशाने पर हैं ये कंटेस्टेंट, एडिन बोलीं- मैं दूसरों के पतियों पर डोरे नहीं डालती

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 के घर में अब एक साथ तीन हसीनाओं का जलवा देखने को मिलने वाला है। शो में एक साथ तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो रही है। शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री की एंट्री हो रही है। इन तीनों की एंट्री का ऑफिशियल प्रोमो भी सामने आ चुका है। शो में एंट्री करने से पहले ही इन तीन हसीनों ने इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि घर का कौन सा सदस्य उनके निशाने पर है। तो चलिए जानते हैं।

अदिति ने कहा शो में ग्लैमर की कमी है

एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री ने हाल ही में टेली टॉक इंडिया को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान तीनों से एक ही सवाल पूछा गया कि घर में कौन उनके निशाने पर होगा और किसके साथ वो घर में अपनी जोड़ी बनाना चाहेंगी। अदिति मिस्त्री ने कहा, 'इस शो में ग्लैमर और हॉटनेस की बहुत ज्यादा कमी है। तो मुझे लगता है कि मेरे आने से ग्लैमर की कमी पूरी हो सकती है। मैं गुजरात से हूं तो तड़का और मसाला तो लगने वाला है शो में। मुझे यकीन है लोग मुझे देखना पसंद करेंगे।'

ये लोग हैं इन तीन हसीनाओं के निशाने पर

इसके बाद अदिति से पूछा गया कि उनके टारगेट पर कौन होगा, किसके साथ आपकी जमने वाली है। इस पर उन्होंने कहा, 'मेरे टारगेट पर काफी लोग होंगे शो में जो हैं। लेकिन एक नाम अगर लेना हो तो रजत। उनके साथ मेरी जम भी सकती है और टारगेट पर भी आ सकते हैं।' अदिति के अलावा यामिनी मल्होत्रा ने बताया, 'विवियन और अविनाश मेरे लिए खास हो सकते हैं। अगर रजत से पटी तो ठीक वरना दुश्मनी भी हो सकती है। चाहत और कशिश दोनों ही नहीं सही जाती हैं।' वहीं, एडिन रोज ने बताया, 'मेरे टारगेट पर हैं अविनाश मिश्रा। मुझे वो आदमी बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। सबके कंधों पर लटक कर चल रहा है।'

मैं दूसरों के पतियों पर डोरे नहीं डालती

एडिन से जब घर में लव एंगल पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'विवियन पसंद हैं, लेकिन उनकी तीन बेटियां हैं और मैं किसी का घर बर्बाद नहीं करती। दूसरो के पतियों पर डोरे नहीं डालती। करण का चुम के साथ कुछ चल रहा है और रजत से वो फीलिंग्स नहीं आती। तो घर के सारे लड़के मेरे लिए बेकार हैं। अगर बिग बॉस किसी हैंडसम को भेजेंगे तो देखूंगी।'

ये भी पढ़ें: कॉमेडी शो पर उड़ाया गया दीपिका के 'डिप्रेशन' और मां बनने का मजाक, लोग बोले- शर्म आनी चाहिए

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिगबॉस18     # एडिनरोज     # यामिनीमल्होत्रा    

trending

View More