बॉलीवुड फिल्मों पर बेस्ड हैं ये कार्टून शोज, बच्चों के साथ टीवी देखते हुए कभी किया गौर?

बॉलीवुड फिल्मों पर बेस्ड हैं ये कार्टून शोज, बच्चों के साथ टीवी देखते हुए कभी किया गौर?

2 months ago | 16 Views

बॉलीवुड फिल्मों के कुछ किरदार बच्चों के बीच इतने पॉपुलर हो जाते हैं कि बाद में उन पर एनिमेशन सीरीज या कार्टून भी बनाए गए हैं। इस तरह के किरदारों की बच्चों की दीवानगी अलग ही लेवल पर पहुंच गई थी। इस तरह के किरदारों में अजय देवगन की फिल्म सिंघम से लेकर ऋतिक रोशन की कृष और प्रभास की फिल्म बाहुबली तक शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में जिन पर बाद में कार्टून सीरीज बनाई गई और दिलचस्प बात यह कि ये कार्टून भी उतने ही लोकप्रिय हुए।

Little Singham

अजय देवगन की फिल्म सिंघम इतनी बड़ी हिट थी कि इस पर बाद में कार्टून सीरीज भी बनाई गई। एक पुलिस अफसर जो सही को सही औऱ गलत को गलत के हिसाब से हैंडल करता है। रोहित शेट्टी की यह फिल्म सुपरहिट रही थी और बाद में इस पर 'लिटिल सिंघम' नाम से एक कार्टून बनाया गया। कार्टून में हालांकि बच्चे को सिंघम के किरदार में दिखाया गया था ताकि बच्चे इस कार्टून से कनेक्ट कर पाएं।

Sholay Adventures

कभी ना कभी शायद आपने भी यह कार्टून देखा होगा। साल 1975 में आई रमेश सिप्पी की फिल्म शोले ब्लॉकबस्टर हिट थी और इसी फिल्म पर बनाया गया था 'शोले एडवेंचर' नाम का कार्टून। फिल्म की तरह ही यह कार्टून भी खूब लोकप्रिय हुआ। मजे की बात यह कि जहां असली शोले में कॉमेडी, एक्शन और थ्रिलर सब था, वहीं इस कार्टून में कॉमेडी की डोज थोड़ी ज्यादा रखी गई थी।

Baahubali: The Lost Legends

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हाल ही में 'बाहुबली द लॉस्ट लीजेंड' नाम से कार्टून सीरीज शुरू की गई। एस.एस.राजामौली की फिल्म बाहुबली के किरदारों पर आधारित इस एनिमेशन सीरीज में कहानी अलग रखी गई है, लेकिन क्योंकि बाहुबली के किरदार में प्रभास की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा थी, तो ऐसे में इस कार्टून सीरीज को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि बाहुबली ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे।

Rudra: Boom Chik Chik Boom

जब बच्चे टीवी देख रहे हों तब शायद आपने भी यह कार्टून कभी टीवी पर जरूर इत्तेफाक से देखा हो। यह कार्टून सीधे तौर पर तो किसी फिल्म से नहीं लिया गया है, लेकिन अगर आप इस कार्टून के कुछ एपिसोड देखेंगे तो समझ पाएंगे कि इसकी कहानी और किरदार काफी हद तक 'कोई मिल गया' और 'कृष' से प्रेरित हैं। मालूम हो कि ऋतिक रोशन की कृष सीरीज अपने आप में ब्लॉकबस्टर हिट रही थी।

ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: खतरे में देख एक्टिव हुई लव कटारिया की फैन आर्मी, लाइव स्ट्रीम में किया गया बड़ा ऐलान

#     

trending

View More