शाहरुख खान, जूनियर NTR समेत इन एक्टर्स के पास हैं महंगी घड़ियां, स्टाइल में अनुष्का शर्मा भी देती हैं टक्कर

शाहरुख खान, जूनियर NTR समेत इन एक्टर्स के पास हैं महंगी घड़ियां, स्टाइल में अनुष्का शर्मा भी देती हैं टक्कर

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर शानदार लाइफ के साथ लक्जरी घड़ियों का भी शौक रखते हैं। एक्टर अपनी महंगी गाड़ी, महल जैसे घरों की तरह अपने हाथ में पहनी जाने वाली घड़ी पर भी लाखों, करोड़ो रुपए खर्च करते हैं। दुनिया भर में ये घड़ियां कम ही लोगों के पास है। लिमिटेड कलेक्शन वाली इन घड़ियों की कीमत हैरान करने वाली हैं।

शाहरुख खान

शाहरुख खान के पास Audemars Piguet Royal Oak Perpetual Calendar घड़ी है, जिसकी कीमत लगभग 4।98 करोड़ बताई जाती है। उन्होंने यह घड़ी ‘पठान’ के प्रमोशन के दौरान पहनी थी। हाल में IIFA के प्री इवेंट में एक्टर को 75 लाख की घड़ी में देखा गया था।

सलमान खान

सलमान खान के पास Patek Philippe Aquanaut Luce Rainbow Minute Repeater 5260/1455R घड़ी है, जिसकी कीमत 20 करोड़ से अधिक बताई जाती है। इसके अलावा, उनके पास Rolex Yacht-Master 35 लाख, Rolex GMT Master 2.5 करोड़ और Audemars Piguet Royal Oak Offshore Arabic Edition 45 लाख जैसी महंगी घड़ियां भी हैं।

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह के पास Franck Muller Vanguard Yachting Gravity Skeleton घड़ी है, जिसकी कीमत 2.6 करोड़ है। यह घड़ी सफेद सोने से बनी है और इसमें खूबसूरत डायमंड्स जड़े हुए हैं।इसके अलावा एक्टर के पास iconic Rolex Daytona ‘John Mayer' है जिसकी कीमत 65 लाख बताई गई है।

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर के पास Richard Mille RM 010 घड़ी है, जिसकी कीमत 50 लाख है। यह घड़ी उन्हें अमिताभ बच्चन ने गिफ्ट की थी। इसके अलावा, उनके पास Hublot Mexican घड़ी भी है, जिसकी कीमत 8.16 लाख है। इसके अलावा एक्टर के पास Patek Philippe Grand Complications 5271/11P-010 है इसकी कीमत 6 करोड़ बताई जा रही है।

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा भी घड़ियों की शौकीन हैं। उन्हें कई बार महंगी घड़ियां पहने देखा गया है। एक्ट्रेस के पास Audemars Piguet Royal Oak घड़ी है, जिसकी कीमत लाख है। अनुष्का, स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने इसी घड़ी को पहन कर पहुंचती हैं। इसके अलावा उनके पास 25 लाख की दूसरी घड़ी भी है।

जूनियर एनटीआर

स्टाइल और पावर के लिए मशहूर जूनियर एनटीआर ने 7.47 करोड़ रुपये की अल्ट्रा-शानदार रिचर्ड मिल आरएम 40-01 टूरबिलन मैकलारेन स्पीडटेल घडी के साथ नजर आए थे। स्टाइल के मामले में एक्टर बॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: आमिर खान ने रणबीर कपूर को रणवीर सिंह समझ लिया, भड़के एक्टर, बोले- 60 के हो गए हैं, सठिया गए हैं

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शाहरुखखान     # सलमानखान     # रणबीरकपूर    

trending

View More