शबाना आजमी, एस एस राजामौली समेत इन भारतियों को मिला ऑस्कर अकादमी ज्वाइन करने का इनवाइट, चेक करें लिस्ट

शबाना आजमी, एस एस राजामौली समेत इन भारतियों को मिला ऑस्कर अकादमी ज्वाइन करने का इनवाइट, चेक करें लिस्ट

2 months ago | 23 Views

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने मंगलवार को ऐलान किया कि उन्होंने 487 नए सदस्यों को इसमें शामिल होने का इनवाइट दिया है। अगर इन सभी सदस्यों ने इनवाइट स्वीकार किया तो यह सदस्यता बढ़कर 10,910 हो जाएगी, जिसमें 9,934 वोट देने के पात्र होंगे। यह इनवाइट 68 देशों के सदस्यों को भेजा गया है जिसमें से 46 प्रतिशत महिलाएं हैं और 41 प्रतिशत कम प्रतिनिधित्व वाले जातीय या नस्लीय समूहों से हैं। वहीं, 56 प्रतिशत लोग अमेरिका के बाहर के देशों और क्षेत्रों से हैं।

क्या बोले उज्जवल निरगुडकर?

ऑस्कर अकादमी के सदस्य उज्जवल निरगुडकर ने ई टाइम्स को बताया कि हर साल की तरह इस साल की नई ऑस्कर अकादमी सदस्य लिस्ट में इंडियन फिल्म फ्रेटरनिटी को प्रमुखता से शामिल किया गया है।

इस लिस्ट में बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक शबाना आजमी का नाम शामिल है। बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है 

यहां चेक करें लिस्ट में शामिल इंडियन फिल्म फ्रेटरनिटी के नाम

एक्टर शबाना आजमी, सिनेमेटोग्राफर रवि वर्मन, कॉस्ट्यूम रामा राजामौली और शाीतल शर्मा, डायरेक्टर्स रीमा दास, एसएस राजामौली और आनंद कुमार, डॉक्यूमेंट्री निशा पहुजा और हेमल त्रिवेदी, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, और मार्केटिंग गितेश पाण्डया के नाम शामिल हैं।

कुछ वक्त पहले हुई थी 2024-25 के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की घोषणा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ वक्त पहले एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने साल 2024-25 के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की घोषणा की थी। एकेडमी ऑफ गवर्नर्स में पहली बार शामिल होने वाले निर्देशक पेट्रीसिया कार्डसो शामिल हैं। इन्हें डायरेक्टर्स शाखा में चुना गया है। बोर्ड में पहले से मौैजूद कुछ गवर्नर्स को दोबारा 2024-25 के लिए चुना गया है।

ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंचीं मलाइका अरोड़ा! तो क्या सही थीं ब्रेकअप की खबरें?

#     

trending

View More