प्राइम वीडियो पर इन हिंदी फिल्मों की 8 से ज्यादा है IMDb रेटिंग, देखें लिस्ट
2 months ago | 5 Views
कौन सी फिल्म अच्छी है, कौन सी फिल्म अच्छी नहीं है इस चीज का अंदाजा ज्यादातर दर्शक आईएमडीबी की रेटिंग से लेते हैं। कई दर्शक फिल्म देखने से पहले IMDb पर उसकी रेटिंग देखते हैं, फिर तय करते हैं कि उन्हें ये फिल्म देखनी है या नहीं। आज के वक्त में ओटीटी पर बहुत सा कंटेंट आ गया है। ओटीटी की वजह से ही हम पुरानी फिल्मों को भी घर पर आराम से बैठकर देख सकते हैं। आज हम आपको अमेजन प्राइम वीडियो की ऐसी हिंदी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिनकी रेटिंग 8 से ज्यादा है। अगर आपने ये फिल्में नहीं देखी हैं तो जरूर देखिए।
थ्री इडियट्स
लिस्ट में पहला नाम साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म थ्री इडियट्स का है। फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी नजर आए थे। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.4 है। आमिर की ये फिल्म जब रिलीज हुई तो इसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला था। आज भी दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद है। फिल्म के कई सीन्स सोशल मीडिया पर मीम्स का हिस्सा बन चुके हैं।
शेरशाह
लिस्ट में दूसरा नाम साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म शेरशाह का है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग 8.3 है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में कियारा आडवानी भी नजर आईं थीं। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित एक वॉर फिल्म है। अगर आपने अबतक ये फिल्म नहीं देखी है तो अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
चक दे इंडिया
इसके अलावा, शाहरुख खान की चक दे इंडिया का नाम भी लिस्ट में शामिल है। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। शाहरुख खान ने इस फिल्म में महिला हॉकी टीम के कोच की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.1 है।
दिल चाहता है
फिल्म में आमिर खान की एक और फिल्म का नाम शामिल है। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म दिल चाहता है कि आईएमडीबी रेटिंग 8.1 है। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं। फिल्म में आमिर खान के अलावा अक्षय खन्ना और सैफ अली खान भी नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: युविका ने दिया बेटी को जन्म, शादी के 6 साल बाद पिता बने प्रिंस नरूला
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !