सलीम खान की जन्मकुंडली की ये 4 बातें हुई थीं सच, मुस्लिम होकर ज्योतिष में करने लगे यकीन

सलीम खान की जन्मकुंडली की ये 4 बातें हुई थीं सच, मुस्लिम होकर ज्योतिष में करने लगे यकीन

3 months ago | 5 Views

सलीम खान ज्योतिष विद्या को एक साइंस मानते हैं। मुस्लिम परिवार में होने के बाद भी वह जन्मकुंडली में यकीन करते हैं। इसके पीछे वजह उनकी असल जिंदगी में हुई घटनाएं हैं। सलीम खान का एक पुराना वीडियो वायरल है जिसमें वह अपने बेटे अरबाज को बता रहे हैं कि कैसे वह ज्योतिष और जन्मकुंडली में यकीन करने लगे। उन्होंने बताया था कि दो शादी और 5 बच्चे होने की बाद भी उन्हें ज्योतिषी ने ही बताई थी। तब यकीन नहीं हुआ था।

अरबाज के शो पर आए थे सलीम खान

अरबाज खान के शो द इन्विंसिबल के एक एपिसोड में सलीम खान अपने बेटे अरबाज के मेहमान बने थे। बॉलीवुड बबल ने एक क्लिप शेयर की है। इस क्लिप में अरबाज पूछते हैं, डैडी आप किस्मत को मानने वाले हैं। ऐसा कुछ हुआ है जिस वजह से आप डेस्टिनी को इतना मानने लगे। इस पर सलीम खान बोले, 'मैं किसी भी चीज पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं कर लेता हूं। मेरे साथ ऐसी घटनाएं हुई हैं कि लगा कि ऐसा कैसे संभव था। तब लगा कि ऐस्ट्रोलॉजी भी विज्ञान ही है।'

कुंडली में था पिता का एक्सीडेंट

सलीम खान ने पहली घटना बताई, 'मेरे पिता की कार का एक्सीडेंट हुआ। उनका कंधा टूटा। उनको कुंडली का शौक था तो बनवाई थी। एक्सीडेंट के तीन-चार दिन बाद उनको याद आया कि कुंडली में ऐसा कुछ जिक्र है। उन्होंने पढ़ने वाले को बुलाया और कहा कि पढ़ो। पढ़ने वाले ने बताया कि इस उम्र के अंदर फलां साल इस आदमी के सीधे हाथ या पैर की हड्डी टूटने की संभावना है। ऐसा हुआ था।'

जागा कुंडली का शौक

सलीम बोले,'यह बात मेरे मन में अटकी हुई थी तो मुझे भी शौक हुआ। तो मैं कुंडली दिखाता था मुझे नॉलेज भी हो गया था। ऐसी-ऐसी घटनाएं हुईं, जैसे मुझे बताया गया कि तुम्हारी दो शादियां होंगी। तब मैंने कहा कि एक तो करने को तैयार नहीं हूं दो कैसे होंगी। तो पढ़ने वाले ने कहा कि मैं नहीं बोल रहा कुंडली में लिखा है। ऐसी बहुत सी घटनाएं हैं। पांच बच्चे होने की बात भी कुंडली में थी। इस वजह से कुंडली में यकीन बढ़ता चला गया।'

काम के लिए आएंगे बड़े एक्टर्स

सलीम खान ने बताया कि उनसे ये तक कहा गया था, तुम्हारे पास बड़े-बड़े एक्टर्स काम मांगने आएंगे। तब उन्हें लगा कि वह प्रोड्यूसर या डायरेक्टर तो हैं नहीं। सिर्फ राइटर हैं तो ऐसा कैसे होगा। मगर ऐसा टाइम आया कि लोग आते थे कि हमारे लिए भी कुछ लिखो। सलीम खान बोले कि उनके चार बच्चे थे और कुंडली देखने वाले पांच बताते थे। परिस्थितियां ऐसी बनीं कि पांच बच्चे हो गए। बता दें कि अर्पिता गोद ली हुई हैं।

ये भी पढ़ें: 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर', शाहरुख की 'जवान' के डायलॉग पर समीर वानखेड़े का जवाब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सलीमखान     # अरबाजखान    

trending

View More