‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन 3 सीन्स की सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा, अरमान पर प्यार लुटा रहे हैं दर्शक

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन 3 सीन्स की सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा, अरमान पर प्यार लुटा रहे हैं दर्शक

4 months ago | 34 Views

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, आज के एपिसोड में दिखाए गए तीन सीन्स लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं और वे X (ट्विटर) पर इन सीन्स के बारे में बात कर रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि कौन-से तीन सीन्स की चर्चा हो रही है। आइए बताते हैं।

चाची-सा और अरमान

दादी-सा, अरमान को पौद्दार फर्म से निकालने की कोशिश करती हैं। ऐसे में अरमान का मूड ऑफ हो जाता है। अभिरा, अरमान को खुश करने के लिए डेट प्लान करती है। अभिरा, अरमान से कहती है कि वह उसके लिए दाल बाटी चूरमा बनाए। अरमान मान जाता है और चाची-सा की मदद से अभिरा के लिए खाना बनाता है।

किचन में आएगी रूही

खाना बनाते वक्त अरमान, चाची-सा के साथ खूब मस्ती करता है। वहीं जब रूही किचन में आती है तब अरमान और चाची-सा दोनों उसे इग्नोर कर देते हैं। लोगों को ये दो सीन्स काफी पसंद आ रहे हैं। उन्हें चाची-सा और अरमान का बॉन्ड मजेदार लग रहा है और क्योंकि अरमान ने रूही को इग्नोर किया इसलिए वे उसकी लॉयलटी की तारीफ कर रहे हैं।

इस तीसरे सीन की हो रही है सबसे ज्यादा चर्चा

खाना बनाने के बाद विद्या, अरमान और अभिरा को सरप्राइज देती हैं। वह दोनों का फोटोशूट करवाने के लिए उस फोटोग्राफर को बुलाती है जिसने उसकी और माधव की शादी की तस्वीरें क्लिक की थी। जब फोटोग्राफर अरमान और अभिरा की तस्वीरें क्लिक कर रहा होता है तब अरमान अपनी हंसी नहीं रोक पाता है। वह दादी-सा के धोखे के बावजूद अभिरा को हंसाता रहता है। लोगों को अरमान की ये क्वालिटी बहुत पसंद आ रही है।

यहां देखिए ट्वीट्स

ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3 : शिवानी कुमारी ने रणवीर शौरी को बुलाया अपने घर, कहा- जब आप आओगे तो बढ़िया कमरा देंगे और…

#     

trending

View More