नेटफ्लिक्स पर अप्रैल के बाद नहीं देख सकेंगे बॉलीवुड की ये 19 फिल्में, लिस्ट में फवाद खान की भी मूवी

नेटफ्लिक्स पर अप्रैल के बाद नहीं देख सकेंगे बॉलीवुड की ये 19 फिल्में, लिस्ट में फवाद खान की भी मूवी

11 days ago | 5 Views

नेटफ्लिक्स अपने कंटेंटे की क्वाल्टी बनाए रखने के लिए समय-समय पर अपने कंटेंट में बदलाव करता रहता है। इस कड़ी में नेटफ्लिक्स कई फिल्में और सीरीज अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ता है, तो कई फिल्में अपने प्लेटफॉर्म से हटाता है। अप्रैल के महीने में भी नेटफ्लिक्स से कई फिल्में और सीरीज हटाई जा रही हैं। इन फिल्मों की लिस्ट में बॉलीवुड की 19 फिल्में शामिल हैं। फवाद खान की एक फिल्म का नाम भी इस सीरीज में शामिल है।

लिस्ट में फवाद खान की इस फिल्म का नाम

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म देव डी 30 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से हट जाएगी। इस फिल्म में अभय देओल अहम भूमिका निभाते नजर आए थे। यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। फवाद खान की साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म खूबसूरत भी 30 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से हट जाएगी। इस फिल्म में फवाद खान के साथ सोनम कपूर नजर आई थीं।

Paresh Rawal said that Nana Patekar called a producer to his house and made  him clean the dishes, said he is a father परेश रावल ने कहा नाना पाटेकर ने  एक प्रोड्यूसर

लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा की दो फिल्में

इरफान खान की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो, शाहिद कपूर की हैदर, रणबीर कपूर की जग्गा जासूस, ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोधा अकबर, प्रियंका चोपड़ा की फैशन, प्रियंका और रणबीर की बर्फी, तमाशा और चिल्लर पार्टी भी 30 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से हटा दी जाएगी।

सैफ अली खान की इस फिल्म का नाम

इस लिस्ट में शाहद कपूर की कमीने, सोनम कपूर की दिल्ली 6, इरफान खान की पान सिंह तोमर, सैफ अली खान की फैंटम, अनुपम खेर की अ वेन्सडे, श्रद्धा कपूर की बाघी, सुशांत सिंह राजपूत की काय पो छे, ऋषि कपूर के दो दुनी चार, जॉन अब्राहम की गोल जैसी फिल्मों का नाम भी शामिल है।

ये भी पढ़ेंपरेश रावल ने कहा नाना पाटेकर ने एक प्रोड्यूसर को घर बुलाकर साफ करवाए थे बर्तन, कहा-वो बाप है
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More