बिग बॉस 18 के सेट पर रहेंगे 60 से ज्यादा गार्ड्स! अब भाईजान की तस्वीरें नहीं ले पाएंगे पापाराजी

बिग बॉस 18 के सेट पर रहेंगे 60 से ज्यादा गार्ड्स! अब भाईजान की तस्वीरें नहीं ले पाएंगे पापाराजी

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के लिए यह वक्त आसान नहीं है। एक तरफ तो उनके अजीज़ बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई और दूसरी तरफ उन्हें भी तरह-तरह की धमकियां बिश्नोई गैंग से मिल रही हैं। इसी बीच सलमान खान वर्क फ्रंट पर लगातार एक्टिव हैं। बिग बॉस 18 के एक नए प्रोमो वीडियो में उन्होंने साफ कहा है कि उन्हें असल में आज यहां इस सेट पर होना ही नहीं चाहिए था। बाबा सिद्दीकी के जाने की मायूसी सलमान खान के चेहरे पर साफ नजर आ रही है। बॉलीवुड के भाईजान को मिल रही धमकियों के बीच उनकी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है और बिग बॉस का सेट गार्ड्स से भरा रहता है।

बिग बॉस 18 के सेट पर मौजूद होंगे 60 गार्ड

सलमान खान ने दुबई से हाल ही में एक नई बुलेटप्रूफ गाड़ी ऑर्डर की है और बिग बॉस 18 के सेट पर 60 से ज्यादा गार्ड्स भाईजान की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। सलमान खान बीते कई सालों से यह रियलिटी शो होस्ट कर रहे हैं और इस बीच तमाम तरह के हालात बनते रहे हैं लेकिन भाईजान ने बहुत प्रोफेशनल होकर शूटिंग के वक्त दिया है। सलमान खान इस वक्त बिग बॉस 18 के अलावा अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में भी बिजी हैं। एक तरफ जहां सिक्योरिटी टाइट की गई वहीं पापाराजी को भी निर्देश दिए गए हैं।

पापाराजी नहीं ले पाएंगे भाईजान की तस्वीरें

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी में उनकी टीम के साथ-साथ मुंबई पुलिस भी सख्ती बरत रही है। बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बाद अब मुंबई के पापाराजी सलमान खान की पब्लिक में तस्वीरें नहीं ले पाएंगे। सूत्रों के मुताबिक सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है जिसके बाद पापाराजी को थोड़ी मायूसी जरूर होगी लेकिन भाईजान की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए वो भी यह फैसला मानने के लिए खुशी-खुशी तैयार हैं। यूं तो सलमान को पहले ही टाइट सिक्योरिटी मिली हुई है, लेकिन इसमें एक और परत जोड़ते हुए यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Eviction: सबसे पहले बाहर हुई यह स्टार कंटेस्टेंट, फैंस ने बताया क्यों गलत है यह एविक्शन!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More