Anupama में होगी 2 नए किरदारों की एंट्री, जानिए कहानी में लाएंगे कौन से बड़े ट्विस्ट
4 months ago | 32 Views
Anupama Serial New Characters Entry: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में लीप के बाद से लगातार नए बदलाव आते रहे हैं। जहां एक तरफ कहानी काफी बदल चुकी है वहीं दूसरी तरफ कई नए किरदार भी कहानी में जुड़ चुके हैं। आध्या कहां गायब है इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश लगातार जारी है और दूसरी तरफ यह भी साफ नहीं है कि अनुज की प्रॉपर्टी उसे वापस मिलेगी या नहीं। अनुपमा की जिंदगी में भी मुश्किलें कम नहीं हैं। जहां एक तरफ पैर की चोट शरीर को दर्द दे रही है वहीं वनराज शाह की चुभने वाली बातें उनके मन को आहत करती रहती हैं। सीरियल में फिर थोड़ा नयापन जोड़ते हुए अब मेकर्स इसमें 2 और नए किरदार जोड़ने वाले हैं।
जय जावेरी निभाएंगे 'अनुपमा' में यह रोल
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सीरियल में दो नए किरदारों की एंट्री होगी जिन्हें निभाएंगे टीवी एक्टर जय जावेरी और शिवानी गोसाईं। बदलते रिश्तों का बंधन और दो चुटकी सिंदूर जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके एक्टर जय जावेरी अनुपमा सीरियल में मेडिकल कॉलेज के डीन का किरदार निभाते नजर आएंगे। हालिया एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुपमा को उसी मेडिकल कॉलेज की कैंटीन का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाएगा जहां उसकी भांजी मीनू इंटर्न्शिप कर रही है। इसके अलावा भी कहानी में एक नया किरदार जुड़ेगा।
अनु को ऐसे मिलेगा कैंटीन का कॉन्ट्रैक्ट
अनुपमा की मुलाकात इस डीन से होगी जो कि बहुत नेकदिल इंसान है। वह अनुपमा से उसकी अमेरिका से वापसी के बारे में पूछेगा और उन घटनाओं के बारे में बात करेगा जो अनुपमा के साथ हो चुकी हैं। अनुपमा सच बोलने की बजाए यह कह देगी कि वो कुछ निजी कारणों के चलते इंडिया लौट आई और यहीं रुक गई। वह मुद्दा बदल देगी और बात को कैंटीन कॉन्ट्रैक्ट पर ले आएगी। घर का शुद्ध और स्वादिष्ट खाना बनाने की अनुपमा की डेडिकेशन से डीन इंप्रेस होगा और उसे यह कॉन्ट्रैक्ट दे देगा।
शिवानी गोसाईं भी निभाएंगी अहम रोल
जय जावेरी के अलावा अनुपमा सीरियल में नई एंट्री होगी एक्ट्रेस शिवानी गोसाईं की। पिछली बार 'किस्मत की लकीरों से' में नजर आईं शिवानी को सीरियल में कौन सा किरदार दिया जाएगा यह अभी साफ नहीं है। लेकिन खबर है कि अनुपमा सीरियल में वह ड्रामा का लेवल कहीं ज्यादा बढ़ाने वाली हैं। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा की लेटेस्ट खबरें और अपकमिंग ट्विस्ट जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss: बेबिका धुर्वे बोलीं- मुझे एक मर्द चाहिए, एल्विश ने रीट्वीट किया इंटरव्यू, लिखा- प्यार है ये वो मेरा
#