‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में आएगा ट्विस्ट, सलमान की जगह ये दो सेलेब्स करेंगे शो को होस्ट

‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में आएगा ट्विस्ट, सलमान की जगह ये दो सेलेब्स करेंगे शो को होस्ट

1 month ago | 5 Views

'बिग बॉस 18' का ये हफ्ता बड़ा मजेदार रहा। घरवाले दो ग्रुप्स में डिवाइड हो गए। दोनों ग्रुप्स के बीच लड़ाइयां हुईं, लड़ाई में गालियां भी निकलीं और धक्का-मुक्की भी हुई। ऐसे में 'बिग बॉस' के दर्शक वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वे ये देखने के लिए बेताब हैं कि इस बार शो के होस्ट सलमान खान किसका साइड लेंगे और किसे फटकार लगाएंगे। इसी बीच, एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस बार सलमान खान वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे। क्यों? आइए बताते हैं।

इस वजह से वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे सलमान

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान 8 नवंबर और 9 नवंबर के दिन टेलीकास्ट होने वाले वीकेंड का वार को होस्ट नहीं करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वह इस वक्त अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह हैदराबाद में हैं और अपनी फिल्म पर काम कर रहे हैं। बता दें, सलमान की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ अगले साल 30 मार्च के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।

कौन करेगा सलमान को रिप्लेस?

यूं तो सलमान की अनुपस्थिति में करण जौहर या फराह खान शो को होस्ट करते नजर आते हैं। लेकिन इस बार रोहित शेट्टी और एकता कपूर शो को होस्ट करेंगे। रोहित और एकता घरवालों की क्लास लगाएंगे। दिग्विजय राठी और कशिश कपूर से बात करेंगे। इसके अलावा, घरवालों काे समझाएंगे और उन्हें सही रास्ता दिखाने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18: दो सौतेली बच्चियों के भी पिता हैं विवियन डीसेना, बताया बेटे-बेटी में फर्क

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More