अक्षय कुमार की इस कॉमेडी फिल्म का आएगा सीक्वल, पहला पार्ट था बॉक्स ऑफिस हिट
1 month ago | 5 Views
साल 2006 में गोविंदा, अक्षय कुमार और परेश रावल की कॉमेडी फिल्म भागम भाग आई थी। भागम भाग को अक्षय कुमार की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म साल 2006 में रिलीज हुआ थी, लेकिन सोशल मीडिया पर इस फिल्म के मीम्स आज भी वायरल रहते हैं। अब इस फिल्म के पार्ट की चर्चा हो रही है। अक्षय कुमार भागम भाग पार्ट 2 का प्लान कर रहे हैं। वहीं, पार्ट 2 में भी गोविंदा और परेश रावल नजर आएंगे।
भागम भाग 2 पर क्या है लेटेस्ट अपडेट?
पिंकविला की रिुपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने शेमारू से भागम भाग के राइट्स ले लिए हैं। वो फिल्म का पार्ट 2 बनाने का प्लान कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने फिल्म के राइट्स लेने के बाद कहानी पर काम करना शुरू कर दिया है। खबर से जुड़े एक सूत्र ने पिंकविला को बताया, "तीन कॉमिक लीजेंड एक ही फिल्म में सिनेमा के दीवानों के लिए एक ट्रीट होगी, कोशिश है कि फिल्म की स्क्रिप्ट ऐसी होगी जो पहले पार्ट के साथ न्याय कर सके। स्क्रिप्टिंग का काम शुरू हो गया है। अक्षय इस फिल्म के लिए दूसरे प्रोड्यूसर्स के साथ कोलैबोरेट करेंगे।"
कब से शुरू हो सकती है भागम भाग पार्ट 2 की शूटिंग?
रिपोर्ट्स की मानें तो भागम भाग पार्ट 2 की शूटिंग साल 2025 में शुरू हो सकती है। वहीं, साल 2026 में फिल्म रिलीज हो सकती है। अक्षय कुमार की बात करें हाल ही में उनकी फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुई है। सिंघम अगेन में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार भी नजर आए हैं।
वहीं, अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू द जंगल', 'स्काई फोर्स', 'भूत बंगला' और 'जॉली एलएलबी 3' जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं.
ये भी पढ़ें: 'वो बहुत गुस्से में हैं', अभिषेक- निम्रत के अफेयर की अफवाहों पर लीगल एक्शन लेगा बच्चन परिवार?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अक्षय कुमार # ट्विंकल खन्ना # बॉलीवुड