सलमान खान की सुरक्षा में हुई चूक, आधी रात कार के पास पहुंच गया बाइक सवार; पुलिस ने किया अरेस्ट

सलमान खान की सुरक्षा में हुई चूक, आधी रात कार के पास पहुंच गया बाइक सवार; पुलिस ने किया अरेस्ट

3 months ago | 30 Views

सलमान खान के काफिले का पीछा करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने उजैर फैज मोहिउद्दीन नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि वह अपनी बाइक को काफी तेजी से भगा रहा था और इसी बीच सलमान की गाड़ी के करीब पहुंच गया। युवक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है। मालूम हो कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की ओर से कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है। इसके चलते उनकी सिक्योरिटी को काफी पुख्ता किया गया है।

आधी रात को हुआ ये हादसा

इंडिया टीवी के अनुसार, यह घटना 18 सितंबर की आधी रात की है जिस समय सलमान का काफिला मुंबई के महबूब स्टूडियो के पास से गुजर रहा था, तभी युवक तेजी से बाइक चलाता हुआ एक्टर की गाड़ी के पास पहुंच गया। सलमान की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने युवक से कई बार दूर जाने के लिए भी कहा, लेकिन वह नहीं माना। युवक का बाइक चलाने का तरीका काफी खतरनाक था।

बांद्रा का रहने वाला था शख्स

घटना सामने आने के बाद पुलिस ने सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में तैनात सिक्योरिटी को भी इसकी जानकारी दी। युवक मुंबई के बांद्रा का रहने वाला है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक को भी सीज कर दिया है।

बता दें कि लंबे समय से सलमान खान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं। कुछ समय पहले उनके मुंबई स्थित घर के बाहर फायरिंग भी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने कई युवकों को गिरफ्तार किया था। सलमान ने जुलाई में पुलिस के स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाया था और कहा था कि उनके परिवार की भी जान को खतरा है। उन्होंने पुलिस के सामने अपने बयान में कहा था कि जब मैं 14 अप्रैल को सो रहा था, तब मुझे सुबह पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी। 4.55 पर मेरे बॉडीगार्ड ने मुझे आकर बताया कि बाइक से आए दो युवकों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के पहले फ्लोर पर गोलीबारी की। मुझे पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की जिम्मेदारी ली है।

ये भी पढ़ें: गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बचपन में अपना लिया था ईसाई धर्म, वजह जानकर आप भी पकड़ लेंगे सिर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More