Allu Arjun और Pushpa 2 के डायरेक्टर के बीच हुई खटपट? प्लेन का वीडियो वायरल होते ही होने लगी ऐसी चर्चा
5 months ago | 39 Views
तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार को लेकर ये चर्चा हो रही है कि शायद दोनों के बीच कोई खटपट हो गई है। अफवाह है कि अल्लू अर्जुन डायरेक्टर सुकुमार से नाराज हैं और इस वजह से फिल्म की स्क्रीनिंग में देरी हो सकती है। फैंस ऐसी चर्चा अल्लू अर्जुन के एक वीडियो वायरल होने के बाद हुई है। अल्लू अर्जुन के इस वीडियो में उनका नया लुक देखने को मिल रहा है। इस लुक को लेकर भी चर्चा हो रही है।
अल्लू अर्जुन का नए लुक की चर्चा
नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर अल्लू अर्जुन इस वक्त फैमिली संग वेकेशन पर हैं और फ्लाइट वीडियो में उनका नया लुक भी देखने को मिला। यह लुक उनके 'पुष्पा राज' वाले फिल्म से काफी अलग है। अल्लू अर्जुन के फैंस ने उस रिपोर्ट की ओर इशारा किया है जिनमें दावा किया गया है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म अगस्त में रैपअप होने वाली है। शेड्यूल के हिसाब से अल्लू अर्जुन को अभी भी दाढ़ी में होना चाहिए था। हालांकि, अल्लू अर्जुन का जो वीडियो सामने आया है उसमें उनका नया लुक नजर आ रहा है।
ऐसी भी है चर्चा
नई दाढ़ी लुक के बावजूद अल्लू अर्जुन की हेयरस्टाइल पुष्पा वाले लुक में ही हैं। फैंस ऐसा भी बोल रहे हैं कि हो सकता है की टीम फिल्म के एक भाग के लिए अल्लू अर्जुन का नया लुक एक्सप्लोर कर रही हो। देसी मार्टिनी की रिपोर्ट के हिसाब से अल्लू अर्जुन कथित तौर पर 'अनिर्धारित शूटिंग ब्रेक' से परेशान हैं। माना जा रहा है कि दाढ़ी ट्रिम कराना उसी बात पर अपनी नाखुशी व्यक्त करने का तरीका हो सकता है। हालांकि, डायरेक्टर या एक्टर की तरफ से ऐसे किसी भी दावे की पुष्टि नहीं की गई है।
कब होगी फिल्म रिलीज?
बता दें, पुष्पा 2: द रूल 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, अब यह फिल्म दिसंबर 06, 2024 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: कश्मीरा शाह ने इन 3 सदस्यों को कहा फेक, इसे बताया बिग बॉस ओटीटी-3 का बेस्ट कंटेस्टेंट
# Pushpa2 # AlluArjun # FahadhFaasil # RashmikaMandanna