पूनम ढिल्लों के घर हुई चोरी, डायमंड इयरिंग्स और कैश चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
17 hours ago | 5 Views
पूनम ढिल्लों के घर में हाल ही में चोरी हो गई थी। अब खार पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। उस शख्स ने 1 लाख की डायमंड इयरिंग, 35 हजार कैश और 500 यूएस डॉलर चोरी किए थे। 6 जनवरी को शख्स को गिरफ्तार कर लिया था और उसका नाम है समीर अंसारी। पूनम वैसे जुहू में रहती हैं वहीं उनका बेटा अनमोल खार में रहता है। पूनम कभी-कभी खार में रहती हैं।
कैसे हुई चोरी
इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि वह शख्स 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक एक्ट्रेस के घर में ही रह रहा था, पेंटिंग की टीम का मेंबर बनकर। एक बार उसे कपबोर्ड खुला दिखा- जिसका फायदा उठाकर उसने सामान चोरी कर लिया। अंसारी ने देखा कि कपबोर्ड खुला है और उसमें डायमंड इयरिंग, कैश और एक बैक में 500 यूएस डॉलर थे।
कैसे पता चला चोरी का
अंसारी ने फिर दोस्तों के साथ पार्टी की 9 हजार रुपये की जो पेंटिंग टीम का भी हिस्सा थे। एक्ट्रेस को चोरी का तब पता चला जब एक्ट्रेस के बेटे 5 जनवरी को दुबई से लौटे और उन्होंने कैश और बाकी चीजें देखी तो पता चला कि कुछ चीजें मिसिंग है। उन्होंने फिर अपनी मां से इस बारे में पूछा। कुछ घर के बाकी हाउस हेल्प से पूछा और एक्ट्रेस के मैनेजर से बात करने के बाद फिर खार पुलिस में शिकायत दर्ज की गई।
इसके बाद सभी पेंटर्स से पूछताछ हुई और इस दौरान अंसारी ने खुद कबूला कि उन्होंने ही चोरी की है और फिर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
प्रोफेशनल लाइफ
पूनम की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो त्रिशूल, बीवी ओ बीवी जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस लास्ट फिल्म प्लान ए और प्लान बी में नजर आई थीं जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस बाद पूनम किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। वह टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं जैसे एक नई पहचान, सोतीष मां।
ये भी पढ़ें: छोटी हाइट वाले इन एक्टर्स ने किया कमाल, हुनर के दम पर बनाई इंडस्ट्री में अलग जगह