बिग बॉस 18 के घर में चली प्यार की हवा, अविनाश ने फाइनली इस लड़की के सामने कह दी दिल की बात!
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 के घर में काफी तमाशा देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के हर सीजन में जहां कुछ कंटेस्टेंट के बीच दुश्मनी को एक अलग स्तर पर देखा गया। वहीं, कुछ के बीच प्यार और दोस्ती की मिसाल आज भी दी जाती है। अब ऐसी ही प्यार ही हवा इस सीजन भी देखने को मिल रही है। हाल ही में घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाली कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा पर फिदा होती नजर आ रही हैं। वहीं, अब अविनाश ने भी अपने दिल की बात अपनी खास दोस्त के सामने खोलकर रख दी है।
अविनाश ने ईशा के सामने कही दिल की बात
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि घर के हैंडसम कंटेस्टेंट यानी अविनाश मिश्रा, बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा से पंजाबी में प्यार के चंद बोल सीखते नजर आ रहे हैं। बग्गा उन्हें सिखाते हैं कि कैसे किसी खूबसूरती लड़की को प्रपोज किया जाता है। इसके बाद अविनाश, हीरो की तरह एंट्री मारते हुए ईशा सिंह के सामने जाकर खड़े हो जाते हैं और पंजाबी में कहते हैं, 'तू बड़ी सोहनी लगदी है, तेरी अखियां बड़ी प्यारी है, त्वडा दिल चंगा है।' अविनाश के मुंह से ये सुनते ही ईशा के चेहरा शर्म और खुशी से लाल हो जाता है।
बिग बॉस के घर में अब इनके बीच है कांटे की टक्कर
बिग बॉस 18 के घर से अब तक शहजादा धामी मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। बीते दिनों सारा अरफीन खान को उनके हिंसक बर्ताव की वजह से एविक्ट करने को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं। अब घर में विवियन डीसेना, आयशा सिंह, अरफीन खान, फिटनेस इनफ्लुएंसर रजत दलाल, खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करण वीर मेहरा, अरुणाचल प्रदेश की चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, एलिस कौशिक, ईशा सिंह बचे हैं। बीते दिनों शो में स्प्लिट्सविला 15 के दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की है।
ये भी पढ़ें: पत्नी के पैर छूने पर ट्रोल हुए थे विक्रांत मैसी, अब दिया जवाब; 'घर में शांति चाहिए तो…'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अविनाशमिश्रा # करणवीरमेहरा # बिगबॉस18