
अभी मेरे जाने का वक्त नहीं आया… सैफ ने बताया हमले से क्या सीख ली, बोले- दरवाजा हमेशा...
10 days ago | 5 Views
सैफ अली खान इस समय अपनी फिल्म ज्वेल थीफ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। मीडिया से बातचीत में उन पर हुए हमले पर भी सवाल किए जा रहे हैं। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि इस घटना से उन्हें क्या सीख मिली है। सैफ ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि उनके जाने का वक्त नहीं आया था।
बंद रखें दरवाजे
सैफ अली खान टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत कर रहे थे। उनसे पूछा गया कि उनके साथ जो हादसा हुआ, उससे क्या सीख मिली? इस पर सैफ अली खान बोले, 'मैंने सीखा कि आपको दरवाजे जरूर बंद रखने चाहिए और सावधान रहें। हमारे पास बहुत कुछ है और बहुतों के पास कुछ नहीं है। इस बात का मैं शुक्रगुजार हूं इसलिए हमें समझना चाहिए कि हम सावधान रहें। चीजें लॉक करके रखें। वो सारे पॉइंट्स ब्लॉक करें जहां से कोई घुस सके और सिक्योरिटी बढ़िया रखें।'
अभी करनी हैं और फिल्में
सैफ ने अफसोस जताया कि पहले वह सिक्योरिटी की अहमियत नहीं समझते थे। आसपास सिक्योरिटी रखना पसंद नहीं था। वह बोले, 'बहुत दुख की बात है। मुझे सिक्योरिटी में यकीन नहीं करता था और पसंद नहीं था कि हर जगह गार्ड्स से घिरा रहूं लेकिन अब जरूरी है कम से कम कुछ समय के लिए। मुझे लगता है कि ये मेरे जाने का समय नहीं था। शायद मुझे अभी कुछ और अच्छी फिल्में करनी हैं और परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा वक्त गुजारना है। कुछ और चैरिटी करनी है। बस इतना याद रखिए कि आप बहुत बढ़िया हैं। मेहनत कीजिए और उम्मीद है कि दुनिया इसकी तारीफ करेगी।'
ये भी पढ़ें: आता माझी सटकली के दौरान 4 घंटे लेट पहुंचे थे हनी सिंह, बोले- लगा था अजय देवगन सर तो आज मार...