शाहरुख के सिगनेचर पोज के पीछे की कहानी, मजबूरी में ईजाद हुआ था बाहें फैलाने वाला सीन
4 months ago | 31 Views
सुपरस्टार शाहरुख खान का बाहें फैलाकर खड़े होने वाला वो सिगनेचर पोज़ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के बादशाह ने पहली बार वो पोज सोच समझकर नहीं बल्कि मजबूरी में किया था। इतना ही नहीं शाहरुख खान को यह पोज मशहूर डांस कोरियोग्राफर सरोज खान ने दिया था। किंग खान ने Locarno Film Festival में उनके इस पोज के पीछे का किस्सा सुनाया। शाहरुख ने बताया कि उन्हें यह पोज तब दिया गया जब वो कुछ डांस स्टेप ठीक से नहीं कर पा रहे थे।
शाहरुख नहीं कर पा रहे थे डांस स्टेप
साल 1990 में आई शाहरुख खान की फिल्म में उन्हें कुछ डांस मूव्स करने को दिए गए थे जिन्हें वो ठीक से नहीं कर पा रहे थे। अपने आइकॉनिक पोज का किस्सा सुनाते हुए बादशाह खान ने कहा, "मैं वो डांस स्टेप नहीं कर पा रहा था और बहुत शर्मिंदा महसूस कर रहा था। मैंने रातभर प्रैक्टिस की, ताकि वो डांस स्टेप ठीक से कर पाऊं। सुबह जब मैं सेट पर आया और कोरियोग्राफर, जो कि मुझे याद है सरोज जी थीं। मैंने कहा- मैम रेडी? तो उन्होंने कहा- हां, तो तुम वो कर नहीं पा रहे हो, इसलिए बस वहां खड़े रहो और बाहें फैला लो।"
दूसरी बार SRK ने लगाया थोड़ा दिमाग
शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने सोरज खान से कहा कि वो उस डांस स्टेप को कर लेंगे लेकिन कोरियोग्राफर ने कहा- नहीं नहीं, हमें उसकी जरूरत नहीं है। वो तुम्हारे ऊपर अच्छा नहीं लग रहा है। वो अपनी बात पर अड़ी रहीं तो फिर मैं बस बाहें फैलाकर वहां खड़ा हो गया। शाहरुख खान ने बताया कि एक और बार जब वो शूटिंग कर रहे थे तो स्टेप मुश्किल थे। मैंने कोरियोग्राफर से कहा कि क्या हम इसे हटा सकते हैं? मैं बस बाहें फैलाकर खड़ा हो जाऊंगा। शाहरुख खान को ऐसा करने की परमिशन मिल भी गई।
मैं सबको सालों से बेवकूफ बना रहा हूं
शाहरुख खान ने कहा कि शुरू में बात नहीं बनी क्योंकि वो पूरी तरह से बाहें खोलकर खड़े हुए थे। वो अपनी बाहों को इतना स्ट्रेच कर रहे थे कि अजीब लग रहा था, लेकिन फिर उन्होंने इसे साइंटिफिकली करने की कोशिश की और बात बन गई। शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं इतने सालों से तुम लोगों को पोज के नाम पर बेवकूफ बना रहा हूं। जबकि देखा जाए तो मैं सिर्फ बाहें फैलाकर खड़ा हुआ हूं। बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड आशना ने एल्विश यादव का कहा छपरी? लवकेश कटारिया बोले- पहले मुझे भी ऐसा लगा था लेकिन…
#