अमीषा पटेल से बिना पूछे सेक्रेटरी ने मना कर दी थी शाहरुख की फिल्म, स्टूडियो ले गए एक्टर और फिर...

अमीषा पटेल से बिना पूछे सेक्रेटरी ने मना कर दी थी शाहरुख की फिल्म, स्टूडियो ले गए एक्टर और फिर...

1 month ago | 5 Views

अमीषा पटेल की डेब्यू फिल्म कहो न प्यार है बड़े पर्दे पर काफी हिट रही थी। पहली फिल्म से ही एक्ट्रेस बॉलीवुड में छा गई थीं, जिसके बाद उनकी सनी देओल के साथ आई गदर भी सुपरहिट रही। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस को करियर में चैलेंजेस का भी सामना करना पड़ा और कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी परफॉर्म नहीं कर सकीं। हाल के एक इंटरव्यू में अमीषा ने बताया है कि कैसे उन्होंने एक बड़ी अपॉर्चुनिटी मिस कर दी।

शाहरुख की फिल्म हुई थी ऑफर

अमीषा ने खुलासा कि कि उन्हें शाहरुख खान की चलते-चलते मूवी में रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उनकी सेकरेट्री ने बिना एक्ट्रेस को यह बात बताए ऑफर के लिए मना कर दिया। यूट्यूब चैनल 'ब्यूटीबायबाइ' से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अनजाने में शाहरुख खान के साथ चलते-चलते में काम करने का मौका गंवा दिया।

शाहरुख ने फिर क्या किया था

एक्ट्रेस ने बताया कि यहां तक कि उनकी सेकरेट्री ने उन्हें इस ऑफर के बारे में कभी बताया ही नहीं। बाद में शाहरुख खान ने उन्हें डबिंग स्टूडियो बुलाया, जहां पर उन्होंने फिल्म के कुछ एडिट्स एक्ट्रेस को दिखाए। अमीषा ने कहा, 'जब फिल्म रिलीज होने वाली थी, तब शाहरुख खान उसकी डबिंग कर रहे थे। वह मुझे स्टूडियो लेकर गए और मुझे कुछ एडिट्स दिखाए। उन्होंने कहा कि आओ मैं तुम्हें कुछ फिल्म के एडिट्स दिखाता हूं, जिसे तुमने मना कर दिया था।'

रानी को मिला रोल

शाहरुख के इतना कहने पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि मैंने क्या मना किया? इस पर एक्टर ने कहा कि ये... (फिल्म)। अमीषा को ऑफर किया गया रोल बाद में रानी मुखर्जी को दे दिया गया और वह मूवी में लीड एक्ट्रेस बनीं। बता दें कि अमीषा पटेल की 2023 में गदर-2 रिलीज हुई, जिसमें सनी देओल भी थे। यह फिल्म उनके लिए कमबैक मूवी साबित हुई। बड़े पर्दे पर गदर-2 ने जबरदस्त कमाई की।

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन की मां ने विद्या बालन के सामने किया बेटे के लव लाइफ का खुलासा, कहा- एक हो तो...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अमीषापटेल     # शाहरुखखान     # रानीमुखर्जी    

trending

View More