फ्लॉप साबित हो रहा है ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन, 50% घटी आलिया भट्ट वाले एपिसोड की व्यूअरशिप
2 months ago | 29 Views
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ का आगाज हो गया है। पहले एपिसोड में जहां आलिया भट्ट, करण जौहर और वेदांग रैना नजर आए थे। वहीं दूसरे एपिसोड में ‘देवरा’ की स्टार कास्ट- सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर दिखाई देंगे। बता दें, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स की टॉप 10 नॉन-इंग्लिश टीवी शो की लिस्ट में आठवें नंबर पर है।
रणबीर और नीतू के एपिसोड को मिले थे इतने व्यूज
नेटफ्लिक्स के मुताबिक, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ के पहले एपिसोड को 1.2 मिलियन व्यूज मिले हैं। बता दें, पिछले साल जब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का पहला सीजन शुरू हुआ था और शो में नीतू कपूर के साथ रणबीर कपूर ने शिरकत की थी तब उस एपिसोड को 2.4 मिलियन व्यूअरशिप मिली थी। इसका मतलब शो के व्यूज तब से लेकर अब तक 50% घट गए हैं।
ऐसे घटी व्यूअरशिप
पहले सीजन का जब पहला एपिसोड आया था तब शो को टॉप 10 नॉन-इंग्लिश टीवी शो की लिस्ट में तीसरा नंबर मिला था। दूसरे एपिसोड तक आते-आते शो की व्यूअरशिप घटी और शो पांचवें स्थान पर पहुंच गया। तीसरे एपिसोड में दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा और इम्तियाज अली आए थे। लेकिन, उनका भी जादू नहीं चल पाया था और शो 1.7 मिलियन व्यूज के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गया था। वहीं अब शो आठवें स्थान पर है।
आएंगे ये गेस्ट
‘जिगरा’ और ‘देवरा’ की टीम के बाद अब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ में ‘भूल भुलैया 3’ की टीम, ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ की टीम और इंडियन क्रिकेट टीम आएगी।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: कब मिलेगी घर के अंदर की पहली झलक? जानिए बिग बॉस ने किसे दिया पहला मौका
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !