
कल्कि कोचलिन को प्रोड्यूसर ने दी थी अजीब सलाह, सुनकर चढ़ गया था एक्ट्रेस का पारा
3 days ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन उन हिरोइनों में से हैं जो खुलकर अपनी बात रखना जानती हैं। कल्कि कोचलिन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक बार एक प्रोड्यूसर ने उन्हें अजीब सी सलाह दी थी। कल्कि ने कहा कि उनकी सलाह सुनने के बाद मन हुआ था कि उनके कांटा भोंक दूं। कल्कि ने कहा कि प्रोड्यूसर ने उन्हें फिलर्स करवाने की सलाह दी थी।
जब कल्कि को मिली फिलर्स कराने की सलाह
बीबीसी के साथ खास बातचीत में कल्कि ने बताया, “हम लोग लंच कर रहे थे, तभी एक प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा कि तुम्हें अपनी हंसी के लिए थोड़ा सा फिलर कराना चाहिए। मैं उसे वहीं अपने फोर्क (कांटे) से मारना चाहती थी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने कहा कि मुझे मुस्कुराना और हंसना बंद कर देना चाहिए।”
सोशल मीडिया के बारे में क्या बोलीं कल्कि
कल्कि ने इस बारे में भी बात की कि कैसे महिलाओं के ऊपर सोशल मीडिया की वजह से और अवास्तविक सौंदर्य मानक की वजह से दवाब बढ़ रहा है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इसकी वजह से एक सकारात्मक शिफ्ट भी आया है। अब महिलाएं बच्चों को पालने के बाद भी अपने करियर को लेकर आगे बढ़ना चाहती हैं।
झुर्रियों के बारे में क्या बोलीं एक्ट्रेस
कल्कि ने यंग लोगों के सुंदरता बढ़ाने के लिए अपने चेहरे पर सर्जरी कराने या समय से पहले ही उनमें बदलाव लाने के बढ़ते चलन को लेकर चिंता व्यक्त की। साथ ही, उन्होंने खुद की झुर्रियों के साथ सहज होने पर भी बात की। उन्होंने कहा, "अब एक नई पर्त आ गई है, जो है उम्र। वास्तविकता ये है कि मेरे झुर्रियां हैं और मैं अभी भी कैमरे के सामने हूं। मैं वाकई में अपने चेहरे पर कुछ भी नहीं करना चाहती, इसलिए मुझे इसके साथ सहज होना होगा।"
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!