
सीसीटीवी में दिख रहा शख्स मेरा बेटा नहीं, सैफ केस में आरोपी के पिता का बयान; बोले- शेख हसीना…
2 months ago | 5 Views
सैफ अली खान अपने ऊपर हुए अटैक की घटना पर पुलिस को बयान दे चुके हैं। हमलावर पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ चल रही है। इस बीच मामले में नया ट्विस्ट आता दिख रहा है। आरोपी शहजाद के पिता मोहम्मद रोहुल अमीन का दावा है कि टीवी में जो शख्स सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है वह उनका बेटा नहीं है।
किसी एंगल से नहीं है मेरा बेटा
न्यूज 18 से बातचीत में आरोपी शहजाद के पिता ने कहा, 'मेरे बेटे के बाल हमेशा छोटे रहे हैं और वह बालों में पीछे की तरफ कंघा करता है। जो तस्वीर दिख रही है वो किसी एंगल से मेरा बेटा नहीं है। 30 साल से उसने यही हेयरस्टाइल रखा है तो अब क्यों बदल लेगा।'
लोगों को मार रही थीं शेख हसीना
अमीन ने आगे बताया कि उनका बेटा बांग्लादेश से गैरकानूनी रूप से भारत में घुस गया था। क्योंकि उनके देश में जाकर पासपोर्ट बनाना अलाऊ था। अमीन ने बताया कि उनका बेटा भारत में मार्च या अप्रैल 2024 में पहुंचा है। वह मुंबई के होटल में काम कर रहा था। शहजाद के पिता ने बताया कि वे लोग बांग्लादेश के जलोकाठी जिले का रहने वाला है। बताया कि वह बीएनपी के नेता हैं और उनके दो बेटे भी राजनीति में हैं। अमीन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना बहुत लोगों को मार रही थीं, इस वजह से उनके बेटे का देश में रहना मुश्किल हो गया। इस वजह से वह भारत भाग गया। उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है कि उनका बेटा ऐसा हमला प्लान करे और वो भी इतनी बड़ी बॉलीवुड सिलेब्रिटी पर।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सैफअलीखान # मोहम्मदरोहुलअमीन