पुष्पा-2 के फिर पोस्टपोन होने की खबर, अब 2025 में आएगी! गुस्से में अल्लू अर्जुन ने कटवा दी दाढ़ी?
5 months ago | 35 Views
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा-2 का इंतजार कर करके फैंस अब इरिटेट होने लगे हैं। पिछली बार जब फिल्म पोस्टपोन हुए तो कुछ फॉलोअर्स ने मेकर्स के खिलाफ केस करने की बात तक कह डाली थी। अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा - द रूल' फिर एक बार पोस्टपोन हो गई है और इस बार फैंस को क्या खुद अल्लू अर्जुन का भी धैर्य जवाब दे गया है। खबर है अल्लू अर्जुन ने गुस्से में पुष्पा लुक वाली अपनी दाढ़ी तक कटवा दी है।
फिर पोस्टपोन हुई पुष्पा द रूल!
तकरीबन 500 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होनी थी लेकिन फिर शूटिंग और VFX का काम पूरा नहीं हो पाने के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया। इसके बाद इसकी नई रिलीज डेट 6 दिसंबर 2024 तय की गई। एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए मेकर्स ने फैंस को इस बारे में बताया लेकिन अब खबर है कि फिर एक बार रिलीज डेट पोस्टपोन करने के बारे में मेकर्स डिसाइड कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म अब अगले साल रिलीज होगी।
अल्लू अर्जुन ने कटवा दी दाढ़ी?
कोईमोई ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि जानकारी के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने गु्स्से में आकर अपनी दाढ़ी ट्रिम करवा दी है। अल्लू अर्जुन लगातार यह पुष्पा वाला लुक मेनटेन कर रहे थे ताकि फिल्म की रिलीज से ठीक पहले प्रमोशन में उन्हें इससे मदद मिले। बता दें अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा - द राइज ब्लॉकबस्टर हिट थी और अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर जबरदस्त बज बन गया है, लेकिन फिल्म को बार-बार पोस्टपोन करने के चलते फैंस का डिसअपॉइंटमेंट भी बढ़ रहा है।
क्या है फिल्म पुष्पा की कहानी?
फिल्म पुष्पा की कहानी एक ऐसे लड़के के बारे में है जो आम जिंदगी जीता है लेकिन फिर वो लाल चंदन की तस्करी करने के धंधे में आ जाता है और बावजूद अपने कुबड़े शरीर और देसी अंदाज के इस धंधे में काफी आगे निकल जाता है। रश्मिका मंदाना ने फिल्म में लीड रोल प्ले किया था लेकिन क्या वो अगले पार्ट में भी वही जलवा दिखा पाएंगी। कुछ खबरों में बताया गया था कि अगले पार्ट में उनका रोल इतना ज्यादा नहीं है।
ये भी पढ़ें: 'आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने', लिखा नहीं गया था ये सीन, जो मन में आया बोलते गए नाना पाटेकर
#