जया बच्चन की मां के निधन की खबर गलत!
28 days ago | 5 Views
दिग्गज एक्ट्रेस और सपा सांसद जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की मौत की खबर झूठी निकली है. सूत्रों ने इस खबर को झूठा बताते हुए कहा किजया बच्चन की मां के निधन की खबर गलत है. जया बच्चन के परिवार के करीबी सूत्रों ने साफ किया है कि यह खबर गलत है.
बताया जा रहा है कि इंदिरा भादुड़ी भोपाल के अस्पताल में भर्ती हैं. कई मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि वह पिछले कुछ दिनों सेबीमार थीं और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने के बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. एक सूत्र ने कहा, "इस समय जया बच्चन और उनकेपरिवार में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हम अपने फैन्स से अपील करते हैं कि वे गलत खबरों से बचें."
उन्होंने आगे कहा कि मुश्किल समय में परिवार पर इमोश्नल बोझ बहुत ज्यादा है और उन्हें गलत रिपोर्टों के बोझ का सामना नहीं करना है. हम सभी सेआग्रह करते हैं कि इस समय बच्चन परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें और आगे के अपडेट के लिए भरोसेमंद सोर्स से जानकारी लें. 76 वर्षीय जयाने हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है. उन्हें पद्म श्री सहित कई सम्मानों से सम्मानित किया गया है. उन्होंने साल 1963 में आई सत्यजीत रे कीफिल्म 'महानगर' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 1971 में वे ऋषिकेश मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी 'गुड्डी' में दिखाईं दी.
इसके अलावा जया ने 'उपहार', 'कोशिश', 'कोरा कागज', 'जंजीर', 'अभिमान', 'चुपके चुपके', 'मिली' और 'नौकर' जैसी फिल्मों में काम किया है. बादमें उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. इसके बाद वे 17 साल के लंबे ब्रेक के बाद 'कभी खुशी कभी गम' और 'कल हो ना हो' में नजर आईं थीं.
जया साल 2023 में आई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी अहम किरदार में दिखीं थीं. इसके अलावा इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबानाआजमी भी नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: पंकज त्रिपाठी घर पर नहीं लगवाने देते माइक्रोवेव, बड़ी मुश्किल से लगवाया एसी, वाइफ ने बताई वजह
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# जयाबच्चन # इंदिराभादुड़ी # रॉकीऔररानीकीप्रेमकहानी