
खतरों के खिलाड़ी के लिए कंफर्म हुआ इस सोशल मीडिया स्टार का नाम? बॉलीवुड सितारों से है दोस्ती
28 days ago | 5 Views
कलर्स टीवी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है। एक के बाद एक कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि ये चेहरे शो में नजर आ सकते हैं। इन संभावित नामों के बीच दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया स्टार ओरी (ओरहान अवत्रामणि) खतरों के खिलाड़ी 15 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट बन गए हैं। वो इस सीजन में नजर आ सकते हैं।
कंफर्म हुआ ओरी का नाम?
विकी लालवाणी के मुताबिक, "प्रमुख इंटरनेट फेस और फैशन स्टाइलिस्ट ओरी (ओरहान अवत्रामानी) को एडवेंचर भी पसंद है। अन्यथा वह खतरों के खिलाड़ी जैसा शो क्यों करेंगे? रोहित शेट्टी के एंकर के शो 15वें सीजन के लिए चुना गया है और उन्होंने शो को साइन कर लिया है।"
विकी लालवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस बात की जानकारी शेयर की है। विकी लालवाणी के इस पोस्ट पर ओरी का कमेंट भी आया है। इस कमेंट में ओरी ने खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेने वाली बात पर ना तो हामी भरी है और ना ही इस बात को खारिज किया है। उन्होंने बस लिखा- मैं फैशन स्टाइलिस्ट नहीं हूं प्लीज!"
इन नामों की भी है चर्चा
हालांकि, ओरी की तरफ से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। ओरी के अलावा कई संभावित नामों की चर्चा हो रही है। इन नामों में एल्विश यादव, चुम दरांग, भाविका शर्मा, सिद्धार्थ निगम, गुल्कि जोशी, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह जैसे नाम शामिल आए हैं। खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग मई 2025 में शुरू हो सकती है। वहीं, ये शो जून या जुलाई में ऑन एयर हो सकता है।
करणवीर बने से सीजन 14 के विनर
खतरों के खिलाड़ी 14 की बात करें तो इस सीजन के विनर टीवी एक्टर करणवीर मेहरा थे। खतरों के खिलाड़ी 14 जीतने के बाद करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 का टाइटल भी अपने नाम किया है। खतरों के खिलाड़ी 14 में शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, गश्मीर महाजनी, शिल्पा शिंदे जैसे चेहरे नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: राखी सावंत ने महाराष्ट्रा साइबर सेल के समन पर जारी किया वीडियो, कहा- पहले रेप के...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# खतरोंकेखिलाड़ी14 # बिगबॉस18