
युजवेंद्र चहल के साथ मिस्ट्री गर्ल ने शेयर किया वीडियो, लिखा- कहा था न…
13 days ago | 5 Views
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया। भारतीय टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली। ऐसे में चारों तरफ बस इसी मैच की चर्चा हो रही है। हालांकि, भारत की जीत के बाद जिस पर टॉपिक पर सबसे ज्यादा बात हो रही है वो है युजवेंद्र चहल और मिस्ट्री गर्ल का वीडियो।
मिस्ट्री गर्ल का पोस्ट
दरअसल, मैच के दौरान चहल एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे। इस मिस्ट्री गर्ल का नाम आरजे महविश है। महविश, दिल्ली की पॉपुलर रेडियो जॉकी हैं। महविश ने इंडिया की जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कहा था न जीता के आऊंगी। मैं टीम इंडिया के लिए लकी हूं!’
डेटिंग रूमर्स पर किया था रिएक्ट
महविश ने कुछ समय पहले युजवेंद्र चहल को डेट करने के रूमर्स पर रिएक्ट किया था। महविश ने लिखा था, “हर कोई युजवेंद्र चहल को क्यों जज कर रहा है? क्या दोस्त साथ में बाहर नहीं जा सकते? कुछ आर्टिकल्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। अगर आप दूसरे जेंडर के साथ घूम रहे हैं, तो क्या इसका मतलब ये है कि आप उन्हें डेट कर रहे हैं? माफ करें, ये हम किस सदी में जी रहे हैं? और आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैं पिछले 2-3 दिनों से शांत हूं, लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को, दूसरे लोगों की छवि को बचाने के लिए, अपना नाम घसीटने नहीं दूंगी। लोगों को मुश्किल समय में अपने दोस्तों और परिवार के साथ शांति से रहने दें।”
ये भी पढ़ें: दोबारा रिलीज हो रही हैं आमिर खान की 22 फिल्में, यहां देखिए लिस्ट
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"