पुष्पा 2 की सबसे महंगी टिकट का अमाउंट कर देगा हैरान, अल्लू-रश्मिका की फिल्म का जबरदस्त क्रेज
3 days ago | 5 Views
पुष्पा 2 द रूल का इंतजार फैंस काफी समय से कर रही है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म अगले महीने 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है भारत में और अब तक की सबसे महंगी टिकट को लेकर अपडेट आया है। फिल्म की सबसे महंगी टिकट का अमाउंट जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
कितने की है महंगी टिकट
बुक माय शो में मुंबई के मैशन पीवीआर जो जियो वर्ल्ड ड्राइव में है उसकी सबसे महंगी टिकट 3070 है। इसमें 3 हजार तो टिकट का प्राइज है और 70 रुपये कन्वियंस चार्ज है।
बता दें कि शनिवार को ही तेलंगाना सरकार ने टिकटों की कीमत में बढ़ोतरी के साथ और अधिक शो जोड़ने की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया है।
पुष्पा 2 को मिला यू ए सर्टिफिकेट
पुष्पा 2 की बात करें तो इसमें अल्लू अर्जुन अपने किरदार पुष्पा राज में नजर आएंगे और उनके साथ रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के रूप में दिखेंगी। फाहद फासिल वहीं पुलिसवाले भंवर सिंह के किरदार में ही दिखेंगे। कहा जा रहा है कि दूसरा पार्ट पहले पार्ट से ज्यादा खतरनाक होगा। फिल्म के दूसरे पार्ट की शुरुआत वहीं से होगी जहां पहला पार्ट खत्म हुआ। फिल्म को यू ए सर्टिफिकेट मिल गया है सीबीएफसी यानी कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से मिल गया है।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स को फिल्म से र**डी शब्द हटाने के लिए बोला है 3 जगह से। इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने डेंगुड्डी शब्द को रिप्लेस करने को भी बोला है।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# पुष्पा2 # अल्लूअर्जुन # रश्मिकामंदन्ना