श्रुति हासन से शख्स ने पूछा अब तक क्यों नहीं की शादी? एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
3 months ago | 32 Views
रजनीकांत की अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म कुली में एक्ट्रेस श्रुति हासन नजर आएंगी। श्रुति हासन हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तेलुगू और तमिल फिल्में भी करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ आस्क मी एनीथिंग सेशन किया। इस सेशन में श्रुति से कई तरह के सवाल पूछे गए। वहीं, एक शख्स ने इस सेशन में श्रुति हासन से उनकी शादी को लेकर सवाल किया। इस सवाल का श्रुति हासन ने अलग ही अंदाज में जवाब दिया।
श्रुति ने अबतक क्यों नहीं की शादी
श्रुति हासन से शख्स ने पूछा कि अब तक उन्होंने शादी क्यों नहीं की? सवाल का जवाब देते हुए श्रुति ने एक वीडियो पोस्ट की। श्रुति ने वीडियो में वो फिल्टर इस्तेमाल किया था जिसमें इंसान की होंठ और आंखे बड़ी दिखती हैं। इस वीडियो में श्रुति हासन उस शख्स से पूछती हैं- 'आप अब भी बेवकूफ क्यों हैं?'
सिंगल हैं श्रुति हासन
श्रुति हासन अक्सर फैंस के साथ सवाल-जवाब वाले सेशन करती रहती हैं। उन्होंने मई में भी ऐसा ही एक सेशन किया था। उस दौरान एक शख्स ने श्रुति से पूछा था कि वो सिंगल हैं या रिलेशनशिप में हैं? श्रुति ने इस सवाल के जवाब में वीडियो में कहा था- मुझे ऐसे सवालों के जवाब देना मजेदार नहीं लगता है, लेकिन मैं पूरी तरह से सिंगल हूं, मिंगल नहीं होना चाहती हूं, केवल काम कर रही हूं और अपना जीवन एंजॉय कर रही हूं।
शादी को सवाल पर क्या बोली थीं श्रुति हासन
बता दें, श्रुति हासन साउथ के दिग्गज एक्टर कमल हासन की बेटी हैं। एक पुराने इंटरव्यू में श्रुति हासने से शादी को लेकर सवाल हुआ था। उन्होंने तब कहा था कि शादी के ख्याल से उन्हें घबराहट होने लगती है। यह एक ऐसी चीज है जिसपर वो अभी फैसला लेना नहीं चाहती हैं।
ये भी पढ़ें: पति निक जोनस संग वेकेशन पर रोमांटिक हुईं प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस की बिकिनी तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा