सारा अली खान को पहली फिल्म केदारनाथ के मेकर्स ने भेजा था 5 करोड़ नोटिस, रोहित शेट्टी ने ऐसे की मदद

सारा अली खान को पहली फिल्म केदारनाथ के मेकर्स ने भेजा था 5 करोड़ नोटिस, रोहित शेट्टी ने ऐसे की मदद

11 days ago | 5 Views

सारा अली खान को अपने डेब्यू के समय कानूनी पचड़ों का सामना करना पड़ेगा ये किसी ने नहीं सोचा होगा। एक्ट्रेस ने साल 2018 में रिलीज़ हुई सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसी महीने में एक्ट्रेस की दूसरी फिल्म सिम्बा भी रिलीज़ हुई जिसे ऑडियंस से अच्छा रिस्पोंस मिला। लेकिन हाल में दिए एक इंटरव्यू में सारा ने बताया कि कैसे केदारनाथ के मेकर्स ने उन्हें 5 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा था। उस समय एक्ट्रेस काफी डर गई थीं।

सारा को भेजा था 5 करोड़ का लीगल नोटिस

सारा अली खान ने हाल में मिड डे को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पहले फिल्म केदारनाथ साइन की थी जिसमें एक्टर सुशांत सिंह राजपूत लीड हीरो थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान को-प्रोड्यूसर पीछे हट गए जिससे कि शूटिंग बीच में रुक गई। इस बीच एक्ट्रेस ने रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा साइन कर ली थी। सिम्बा की शूटिंग चल रही थी। और इसी दौरान रुकी हुई केदारनाथ वापस शुरू हो गई। ऐसे में दोनों फिल्मों की शूटिंग डेट्स क्लैश हो गई और मेकर्स ने सारा को 5 करोड़ का लीगल नोटिस भेज दिया।

रोहित शेट्टी ने ऐसे की मदद

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उस समय वो अकेले ही सब से निपट रही थीं। माँ अमृता अपने पिता की तबीयत की वजह से दिल्ली में थीं। भाई इब्राहिम स्कूल में था। एक्ट्रेस लीगल नोटिस देख काफी डर गई थीं। उन्होंने बताया कि उनके पास 5 करोड़ भी नहीं थे। ऐसे में सिम्बा के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने बातचीत की। रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म की तीन दिन की डेट्स अभिषेक को दे दी जिससे सारा बाकी की शूटिंग कर पाई।

ये भी पढ़ें: हाथ में बड़ी डायमंड रिंग और मेहंदी लगाए दिखीं सोनाक्षी सिन्हा, मां पूनम भी थीं साथ

#     

trending

View More