
महाकुंभ में लगा सितारों का तांता, सेलेब्स ने संगम में लगाई डुबकी, राजकुमार बोले-भगवान की कृपा से…
1 month ago | 5 Views
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में शुक्रवार के दिन बड़ी संख्या में सेलेब्स पहुंचे। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेत्री नीना गुप्ता समेत पांच सेलेब्स ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इतना ही नहीं, इन सेलेब्स ने मीडिया से भी बात की। राजकुमार राव ने कहा कि वह और उनकी पत्नी पत्रलेखा मां गंगा के प्रति समर्पित हैं।
‘जिसे भी यहां स्नान करने का अवसर मिला है वो सौभाग्यशाली है’
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने डुबकी लगाने से पहले एएनआई से बात की। उन्होंने कहा, “मैं संगम में डुबकी लगाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। हम पिछली बार भी कुंभ में आए थे। पत्रलेखा और मैं मां गंगा के प्रति समर्पित हैं। हम परमार्थ निकेतन आश्रम में ठहरे हुए हैं। जिसे भी यहां स्नान करने का अवसर मिलेगा वह सौभाग्यशाली होगा। भगवान की कृपा से हमें भी यह अवसर मिला है।”
संजय मिश्रा ने की लोगों से अपील
संजय मिश्रा ने लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। ऐसे में महाकुंभ में आने वाला हर श्रद्धालु अपने आपको सुरक्षित महसूस करेगा। इसके साथ ही संजय मिश्रा ने प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रयागराज में साफ सफाई बनाए रखें।
नीना गुप्ता ने भी लगाई डुबकी
नीना गुप्ता बोलीं, ‘मैं बहुत समय से यहां आने का सोच रही थी। आखिरकार, मैं यहां आ गई और मैंने आज डुबकी भी लगाई। मैंने अपने जीवन में इतनी बड़ी सभा कभी नहीं देखी। इतना बड़ा आयोजन करने के लिए सरकार को धन्यवाद।’
मधुर भंडारकर भी पहुंचे प्रयागराज
मधुर भंडारकर ने कहा, ‘यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां के माहौल में एक अद्भुत ऊर्जा है। मैंने अब तक कहीं भी ऐसा भव्य मेला नहीं देखा। 2019 में भी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं, लेकिन इस बार यह और भी शानदार हो गया है।'
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने लिखा 'जाने का समय आ गया है', इमोशनल हुए फैंस
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!