पुष्पा 2 के प्रीमियर में हुई जिस फैन की मौत, उसके पति ने कहा आखिरी बार फोन पर कहा था- मैं थिएटर में...

पुष्पा 2 के प्रीमियर में हुई जिस फैन की मौत, उसके पति ने कहा आखिरी बार फोन पर कहा था- मैं थिएटर में...

3 months ago | 5 Views

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज से एक दिन पहले फिल्म के प्रीमियर के दौरान भगदड़ की वजह से एक फैन रेवती की मौत हो गई थी। बीती शाम अल्लू अर्जुन ने भी इस मामले पर अपना दुख जाहिर करते हुए दावा किया कि वह महिला के परिवार की ऐसे वक्त में हर मुमकिन मदद करेंगे। वहीं अब खबर आ रही है कि अल्लू की फैन ने साल 2023 में यानी पिछले साल ही पति को अपने लिवर का आधा पार्ट डोनेट किया है।

पति को लिवर कर चुकी हैं डोनेट

रेवती के पति भास्कर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'उसने मुझे जिंदगी दी है और अब वह चली गई। उन्हें लगता है कि अपने बेटे को भीड़ से बचाने की कोशिश करते समय रेवती बुरी तरह घायल हो गई थीं। वहीं बेटे श्रीतेज को गंभीर हाइपोक्सिया और फेफड़ों में चोट लगी है।'

क्या हुई थी पत्नी से आखिरी बात

इस इंसिडेंट के बारे में भास्कर ने बताया, 'मैंने अपनी बहन सान्वी को अपने ससुराल में छोड़ा जो थिएटर के पास है। जब तक मैं वापस आया, मेरी पत्नी और बेटा वहां नहीं थे। जब मैंने रेवती को कॉल किया उन्होंने कहा कि वे थिएटर के अंदर हैं। बस यही मैंने आखिरी आवाज उनकी सुनी थी। मुझे वो वीडियो याद है जहां एक आदमी अपनी बाहों में उठाकर मेरे बेटे को लेकर जा रहा था। मुझे सुबह 2.30 बजे तक रेवती को लेकर कोई अपडेट नहीं था। इसके बाद पुलिस ने मुझे रेवती के निधन की खबर दी और मेरी पूरी दुनिया उजड़ गई।'

बता दें कि अल्लू ने वीडियो शेयर किया जिसमें वह बता रहे हैं कि वह रेवती के परिवार को 25 लाख रुपये देंगे और उनके परिवार के साथ इस मुश्किल वक्त में खड़े हैं।

वहीं गुरुवार को सेंट्रल जोन डीसीपी अक्षांस यादव ने कहा कि अल्लू अर्जुन और उनकी टीम इस मामले में जिम्मेदार हैं।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18: चाहत संग अफेयर की खबरों का रजत ने बताया सच, कहा- 'मेरी जिंदगी में एक लड़की है'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पुष्पा 2: द रूल     # अल्लू अर्जुन     # रणबीर कपूर    

trending

View More