
आमिर खान से शादी की बात पर शॉक्ड थे घरवाले! किरण राव के घरवालों को था इस बात का डर
20 days ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई राजों से पर्दा उठाया। आमिर खान और किरण राव की शादी साल 2005 में हुई थी और 2021 में दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए। आमिर खान और किरण राव का तलाक काफी चर्चा में रहा था। 'धोबी घाट' और 'लापता लेडीज' जैसी फिल्मों की निर्देशक रहीं किरण राव ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब शुरू में उनका परिवार इस बात पर शॉक्ड था कि वह आमिर खान से शादी करना चाहती हैं। किरण राव ने ANI के साथ बातचीत में इसकी वजह भी बताई।
घरवालों को यह जानकर लगा था तगड़ा शॉक
दिग्गज फिल्ममेकर ने बताया कि उनके परिवार की उनसे काफी उम्मीदें थीं और यही वजह थीं कि वो नहीं चाहते थे कि आमिर खान के साथ जुड़कर मैं अपनी पहचान को धुंधला कर दूं। किरण राव ने कहा, "यह उनके लिए बहुत बड़ा शॉक था। वह पूरी तरह सदमे में चले गए थे। उनकी आंखों में मुझे लेकर बहुत सारे सपने थे। मैं वैसी इंसान थी जो बहुत कुछ करना चाहती थी, और उन्हें इस बात की फिक्र थी कि आमिर खान की लार्जर दैन लाइफ इमेज के आगे मैं अपनी पहचान खो दूंगी।"
शादी के बाद समझ आया क्यों खास हैं आमिर
लेकिन किरण राव को आमिर खान में वो सपोर्ट और एकाकीपन नजर आया। उन्होंने बताया, "आमिर खान ने कभी भी मुझसे किसी खास ढंग से रहने की उम्मीद नहीं की। वह हमेशा इस बात से खुश थे कि मैं जैसी हूं वैसी ही हूं, और यही उनके बारे में सबसे कमाल की बात है।" किरण राव ने बताया कि साल 2021 में अलग होने के बाद भी उन्होंने इस बात की तसल्ली की, कि वो हमेशा एक दूसरे का सहारा बनकर रहें। किरण ने कहा- मैं और आमिर हमेशा एक दूसरे के लिए खड़े रहेंगे। बता दें कि आमिर और किरण का एक बेटा है जिसका नाम आजाद है।
तलाक के बाद खूब हुई थी आमिर की ट्रोलिंग
यह जोड़ा तकरीबन 15 साल तक शादी के बंधन में रहा, लेकिन फिर जब दोनों अलग हुए तो दोनों को इंटरनेट पर काफी ट्रोल किया गया। दरअसल यह आमिर खान की दूसरी शादी थी और जब वह किरण राव से अलग हो रहे थे तभी उनके दंगल फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरें उड़ाई जा रही थीं। हालांकि जब किरण और आमिर को साथ में स्पॉट किया गया और दोनों ने कहा कि वह आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं तो फैंस को भी राहत आई और ट्रोल्स भी धीरे-धीरे शांत हो गए।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आमिर खान # किरण राव