पहलगाम हमले से टूटा मुनव्वर फारूकी का दिल, कहा- इंसाफ रह जायेगा पीछे आगे होगी सियासत...

पहलगाम हमले से टूटा मुनव्वर फारूकी का दिल, कहा- इंसाफ रह जायेगा पीछे आगे होगी सियासत...

13 days ago | 5 Views

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हर कोई सदमे में है। पूरा देश 28 बेगुनाहों की मौत को लेकर न सिर्फ शोक में है, बल्कि अपना गुस्सा भी जाहिर करता नजर आ रहा है। हर तरफ बस इंसाफ की मांग उठ रही है। पहलगाम हमले को लेकर टीवी से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई अपने पोस्ट में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। ऐसे में अब बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी ने भी इस पर रिएक्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने बीते दिनों जहां, आतंकवादियों की फांसी की मांग की थी। वहीं, अब एक कविता शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।

पहलगाम हमले के बाद मुनव्वर ने शेयर की कविता

मुनव्वर फारूकी ने बीते दिनों पहलगाम हमले को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर आतंकवादियों की फांसी की मांग की थी। वहीं, अब मुनव्वर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कविता साझा की है। मुनव्वर ने लिखा, 'खुदा माफ नहीं करता, किसी के दिल को तोड़ना। फिर खून किसी बेकसूर का तो दूर की बात है। इंसाफ रह जायेगा पीछे आगे होगी फिर से सियासत। मेरी जमीन पर मातम, तो यहां रोज की बात है।' देखते ही देखते मुनव्वर की ये कविता सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Pahalgam Attack Munawar FAruqui Upsets Shares Poem says allah will not  forgive - Pahalgam Attack पर मायूसी में चूर हुए मुनव्वर फारूकी, बोले- खुदा  माफ नहीं करता... | Times Now Navbharat

लोगों ने किए जमकर कमेंट्स

मुनव्वर फारूकी की ये पोस्ट देख सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इस कविता पर यूजर्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत खूब, लेकिन लोग समझेंगे कहां कि ये सियासत है। सियासत अपनों को लेकर डूब जाती है।' एक दूसरा लिखता है, 'अब तो बेगुनाहों के खून पर भी सिर्फ राजनीति ही हो रही है।' एक लिखता है, 'पता नहीं कब ये सब बंद होगा।' ऐसे कई और कमेंट्स मुनव्वर के इस पोस्ट पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 'उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर', पहलगाम आतंकी हमले पर बोले उरी के डायरेक्टर

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# मुनव्वर फारूकी     # बॉलीवुड    

trending

View More