दुआ लिपा के कॉन्सर्ट में बजा ‘शाहरुख’ का वो लड़की जो सबसे अलग है, देखें क्यों चिढ़े अभिजीत
2 days ago | 5 Views
दुआ लिपा के मुंबई मैशअप का एक वीडियो छाया हुआ है। इसमें दुआ अपने लेविटेटिंग गाने के साथ शाहरुख खान के 'वो लड़की जो सबसे अलग है' गाने पर थिरक रही हैं। यह मैशअप दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है लेकिन सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के बेटे नाराज हैं। उन्होंने एक पोस्ट किया है जिसे उनके पिता अभिजीत ने भी शेयर किया है। जय ने लिखा है कि गाना अभिजीत की वजह से फेमस हुआ न कि शाहरुख की वजह से। फिर भी लोग उनके पिता का कहीं जिक्र नहीं करते।
शाहरुख नहीं अभिजीत ने गाया गाना
जय ने इंस्टा पर पोस्ट किया है, 'दुर्भाग्य की बात है कि हम ऐसे देश में रहते हैं जहां एक भी न्यूज आउटलेट या इंस्टाग्राम पेज ने आवाज के बारे में मेंशन नहीं किया, न ही गाने वाले आर्टिस्ट का। देश में हमेशा एक्टर्स की बात ही क्यों होती है? मुझे यकीन है जब दुआ लिपा ने ये गाना सुना होगा तो तो सुना ही होगा देखा नहीं और उस शख्स की तारीफ की होगी जिसने ये गाना गाया और हां वो शाहरुख खान नहीं हैं बल्कि अभिजीत भट्टाचार्य हैं और अन्नू मलिक ने कम्पोज किया है। आई एम सॉरी लेकिन जहां भी आप यह गाना सर्च करोगे लिखकर आएगा, वो लड़की जो सबसे अलग है-अभिजीत। लेकिन इस देश की मीडिया सिंगर्स को उनको क्रेडिट नहीं लेने देती और लोग मुझसे पूछते हैं, आप बॉलीवुड के लिए गाना क्यों नहीं गाते।'
बाद में लिखा शाहरुख से नहीं है दिक्कत
बाद में उन्होंने यह भी लिखा है कि यह शाहरुख खान के लिए नहीं है, मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। यह दर्शकों और मीडिया के लिए है क्योंकि वे देश के सिंगर्स को सपोर्ट नहीं करते जैसे वेस्ट में किया जाता है।
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना की संदेहास्पद हालातों में मौत, घर में मिला 'कृष्ण रुक्मिणी' फेम स्टार का शव
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !