नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई का पहला वीडियो आया सामने, कैमरे को देख यूं शरमाईं दुल्हन

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई का पहला वीडियो आया सामने, कैमरे को देख यूं शरमाईं दुल्हन

4 months ago | 37 Views

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Engagement Video: साउथ एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त को सगाई की है। दोनों की सगाई की तस्वीरें नागा के पिता नागार्जुन ने शेयर किया था। सगाई की तस्वीरें सामने आते ही फैंस हैरान हो गए थे। नागा ने तस्वीरें पोस्ट करने के साथ अपनी नई बहू का स्वागत किया। नागा चैतन्य और शोभिता के रिश्ते को लेकर कई बार सोशल मीडिया पर खबरें सामने आ चुकी थीं, लेकिन उन्होंने हर बार इसे दोस्ती का नाम दिया। ऐसे में अब दोनों ने सगाई कर फैंस को सरप्राइज कर दिया। इसी बीच अब शोभिता धुलिपाला की सगाई का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में होनी वाली दुल्हन तैयार होने और कैमरे के सामने पोज देते वक्त शरमाती नजर आ रही हैं।

सामने आया सगाई का वीडियो

शोभिता धूलिपाला धुलिपाला की सगाई का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को रेडिट डॉट पर शेयर किया गया है। वीडियो की शुरुआत में शोभिता पहले बाथरोब पहने हुए अपनी हेयर स्टाइल बनवाती नजर आ ही हैं। इसके बाद वो अपनी सगाई वाली ड्रेस में सामने आती हैं। शोभिता के चेहरे पर सगाई की खुशी साफ नजर आ रही है। पिंक कलर की ड्रेस और बालों में गजरा लगाए हुए शोभिता बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। शोभिता कभी झूले पर बैठकर तो कभी चलते हुए पोज देती दिख रही हैं। इस दौरान शोभिता खुश होने के साथ ही शरमाती भी नजर आ रही हैं।

शोभिता ने शेयर की थी नागा संग सगाई की अनदेखी तस्वीरें

शोभिता धुलिपाला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नागा चैतन्य संग अपनी सगाई की कई तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। इन फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'मेरी मां रिश्ते में तुम्हारी क्या हो सकती हैं? मेरे पिता का आपसे क्या रिश्ता होगा? और मैं और कैसे मिले? जो भी हो, हमारा दिल प्यार में, लाल धरती यानी मिट्टी और तेज बारिश की तरह है, जो आपस में घुलमिल गया।' इन फोटोज पर जहां कई यूजर्स ने पॉजिटिव कमेंट्स किए थे। वहीं, दूसरी तरफ सामंथा रुथ प्रभु के फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्हें ट्रोल भी किया था।

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Viral Video: शाहरुख खान ने बुजुर्ग को दिया धक्का? सोशल मीडिया पर होने लगी वीडियो डिलीट करने की मांग

#     

trending

View More