
फिल्म कभी खुशी कभी गम से डिलीट कर दिए गए थे ये सीन, कजोल की प्रेग्नेसी, शाहरुख के ये सीन कर दिए गए थे कट
3 days ago | 5 Views
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' 23 सालों से ज्यादा का समय हो गया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म के हर किरदार को ऑडियंस से प्यार मिला। लेकिन क्या आप जानते हैं करीब साढ़े तीन घंटे लंबी इस फिल्म के कई सीन शूट होने के बाद भी ऑडियंस को दिखाए नहीं गए थे। इन सीन को कट कर दिया गया था। लेकिन सालों बाद फिल्म के अनदेखे सीन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डायरेक्टर करण जौहर ने शाहरुख खान के किरदार राहुल और काजोल यानी अंजली के लंदन की लाइफ को थोड़ा डिटेल से शूट किया था।
असल में फिल्म की कहानी आगे तब बढ़ती है जब राहुल और अंजली को पिता घर से बाहर निकाल देते हैं। दोनों लंदन में अपनी गृहस्ती की शुरुआत करते हैं। इस वीडियो में राहुल और अंजली के बीच फिल्माए गए सीन, नया घर खरीदना, प्रेग्नेंसी और दोनों के बीच के रोमांस को दिखाया जाना था। लेकिन शायद करण जौहर को लगा होगा फिल्म का रनटाइम चार घंटे पार हो जाएगा। इसलिए इन सीन को फिल्म से हटा दिया।
करण जौहर के डायरेक्शन में बनी कभी खुशी कभी कम एक फैमिली ड्रामा थी जिसे पसंद किया गया।करीब 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। फिल्म में फरीदा जलाल, जॉनी लीवर, जया बच्चन, रानी मुखर्जी जैसे एक्टर्स भी नजर आए थे। फिल्म के गाने और कहानी आज भी ऑडियंस की फेवरेट है। ऐसी भी खबरें हैं कि इस फिल्म की वजह से अमितभ बच्चन को नए मौके मिलने शुरू हुए थे।
ये भी पढ़ें: एमसी स्टैन ने लड़कियों को किए फ्लर्टी मैसेज? वायरल स्क्रीनशॉट्स देख लोग बोले- छपरी