शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट 'बास्टियन' में खाना खाने आए कस्टमर को लगा 80 लाख चूना, पार्किंग से चोरी हुई BMW कार
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट से एक BMW Z4 कार चोरी हो गई है। इस काम की कीमत 80 लाख बताई जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो इस कार को पार्किंग में लगाने के कुछ ही समय के बाद चोरी कर लिया था। ये कार बिजनेसमैन और कार कलेक्टर रुहान खान की थी। फिलहाल कार के मालिक ने इस चोरी को लेकर शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी गई है।
CCTV में कैद हुई चोरी
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, बिजनेसमैन रुहान रविवार यानी 27 अक्तूबर की रात को बास्टियन क्लब पहुंचे थे। रुहान इस रेस्टोरेंट में अकेले नहीं, बल्कि उनके कुछ दोस्त भी गए थे। रुहान ने अपनी कार की चाबियां वैलेट को देने के बाद, उन्होंने रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों ने वहां खाना खाया। इसके बाद जब वह सुबह 4 बजे के आसपास बाहर निकले तो उन्हें पता चला कि उनकी BMW Z4 कार वहां से गायब है। CCTV फुटेज के मुताबिक, रुहान ने अपनी कार को वैले पार्किंग के लिए, जिसे स्टाफ ने बेसमेंट में पार्क कर दिया उसके बाद दो लोगों ने उस कार को हैकिंग करके खोला और चोरी करके ले गए
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# शिल्पा शेट्टी # बॉलीवुड # बीएमडब्ल्यू