झूमर गिर जाएगा, कादर खान डूब जाएंगे… गोविंदा सेट पर करते थे बहकी-बहकी बातें, पहलाज निहलानी बोले- उसके झूठ…
5 months ago | 40 Views
पहलाज निहलानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने गोविंदा के साथ कई फिल्मों में काम किया है। एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में उन्होंने बताया कि गोविंदा बेहद अंधविश्वासी हो गए थे। उनकी लेटलतीफी जगजाहिर थी, करियर से जुड़े उलटे-सीधे फैसले लेते थे जिसकी वजह से वह करियर के पीक पर थे तब भी गोविंदा के साथ काम करना मुश्किल था। पहलाज निहलानी ने बताया कि गोविंदा की कुछ चीजें पसंद नहीं थीं इसलिए उनसे कभी दोस्ती नहीं थी।
अंधविश्वास से परेशान थे पहलाज
पहलाज निहलानी ने फ्राइडे टॉकीज यूट्यूब चैनल से बातचीत में गोविंदा के बारे में कई शॉकिंग बातें बताईं। उन्होंने गोविंदा की अदाकारी की तारीफ की, सच्चे दिल और परिवार के लिए डिवोशन को सराहा। साथ में वो वजहें भी बताईं जिनकी वजह से गोविंदा का डाउनफॉल हुआ। पहलाज निहलानी बोले, वह धीरे-धीरे और ज्यादा वहमी होता जा रहे था। हमेशा से कान का थोड़ा कच्चा था। वह सेट पर बोलता था कि झूमर गिरने वाला है और सबसे किनारे होने को बोलता। पता नहीं कैसे झूमर गिर भी जाता था। कभी भविष्यवाणी करता कि कादर खान डूब जाएंगे। वह अंधविश्वास के हिसाब से लोगों को कपड़े बदलने को बोलता था। कुछ खास दिनों पर वह कुछ चीजें करने से मना कर देता था। इन सबको मिलाकर उनकी लेट-लतीफी उनके डाउनफॉल का सबब बन गई।
झूठ बोलने लगे थे गोविंदा
पहलाज निहलानी ने बताया कि लुक देखकर गोविंदा पसंद नहीं आए थे वह गोपी-किशन टाइप लगते थे। अगले दिन वह शो रील लेकर आए तो उन्हें फिल्म में लेने पर विचार किया। पहलाज बोले, हम कभी दोस्त नहीं बने हालांकि कनेक्शन जरूर था। उनके साथ काम करने में हमेशा अनिश्चितता थी। वह बिना सोचे बी-ग्रेड और सी-ग्रेड फिल्में साइन कर लेते थे। एक ही समय पर 5-6 फिल्मों में काम करते थे। किसी को पता ही नहीं रहता था कि वह हैं कहां। वह देर से आते और झूठ बोला करते थे। वह बोलते थे कि पैसे के लिए ये सब कर रहे हैं लेकिन मैं बोलता कि यह सोचने का बहुत गलत तरीका है। निहलानी ने बताया कि गोविंदा ने इंडस्ट्री में किसी के साथ भी रिश्ता नहीं बनाया।
ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3 : विशाल पांडे पर फिर निकाला वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका ने गुस्सा, कहा- मेरा पति होता तो गाड़ देता #