एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3, इस वजह से ठुकरा दी फिल्म

एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3, इस वजह से ठुकरा दी फिल्म

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप सबीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर के बारे में बात की। शीबा को हाल ही में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और जिगरा में देखा गया था। अब एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया में रोल ऑफर हुआ था। हालांकि, रोल ज्यादा बड़ा नहीं थी इसलिए उन्होंने रोल करने से मना कर दिया। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 हुई थी ऑफर

सिद्धार्त कनन के पॉडकास्ट में सिद्धार्थ ने उनसे पूछा कि उन्हें भूल भुलैया 3 ऑफर हुई थी। फिर उन्होंने फिल्म करने से मना क्यों कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैनें फिल्म से वॉक आउट किया। लेकिन जब फिल्म मुझे ऑफर हुई तब मुझे बड़ा रोल मिलने वाला था, लेकिन जब फिल्म की फाइनल स्क्रिप्टिंग हुई तो एक ही सीन बचा था। मेकर्स ने साफ कर दिया था कि एक ही सीन बचा है, अगर मैं करना चाहूं तो। इसलिए उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। शीबा ने कहा, "एक ही सीन कर लिया ना रॉकी और रानी में, अब कितनी बार एक ही सीन करूं।"

रॉकी रानी में काम करने का पछतावा?

शीबा से पूछा गया कि उन्हें रॉकी और रानी में एक सीन करने का पछतावा है? उन्होंने कहा नहीं, उन्हें बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। शीबा ने कहा कि देश के सबसे बड़े बैनर के साथ काम किया, सबसे बड़ी कास्ट के साथ काम किया। मुझे लगता है कि वो एक मिनट ज्यादा लोगों ने देखा। इसलिए मेरे लिए वो फायदेमंद रहा।

रॉकी और रानी में शीबा का किरदार छोटा था। हालांकि, उस सीन में शीबा के साथ बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र नजर आए थे। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पिछले साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह नजर आए थे।

ये भी पढ़ें: विक्रांत मैसी को मिला श्री श्री रविशंकर का रोल! जानें क्या होगी गुरुदेव पर बन रही फिल्म की कहानी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# भूल भुलैया 3     # कार्तिक आर्यन    

trending

View More