बेडरूम सीन को लेकर नर्वस थीं एक्ट्रेस, तब संजय दत्त ने ऐसे कराया था राजी; सोनाली ने बताया एक्सपीरियंस
2 months ago | 5 Views
फिल्म दिल चाहता है फेम सोनाली कुलकर्णी जो कुछ दिनों पहले लव सितारा फिल्म में नजर आई थीं। उन्होंने अब संजय दत्त के साथ अपने 'बेडरूम सीन' को लेकर बात की। सोनाली और संजय दत्त फिल्म मिशन कश्मीर में काम कर चुके हैं। इसी फिल्म से जुड़ा संजय के साथ सोनाली ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया जिसमें एक सीन के दौरान जब वह नर्वस हो रही थीं तब संजय ने कैसे उन्हें समझाया।
सोनाली ने बताया संजय के साथ सीन एक्सपीरियंस
सोनाली ने सिद्धार्थ कनन से कहा, 'हमारा एक सीन था जिसे बोला गया बेडरूम सीन, जिसे बोलने की जरूरत नहीं थी। उस समय मेरी एक हेयर ड्रेसर थीं, मेरी पर्सनल नहीं थीं और जैसे ही मैंने कॉस्ट्यूम चेंज किया उसने कहा कि वैक्सिंग की है न तुमने। मैंने कहा क्या...हां की है। मैंने अच्छा खासा गाउन पहना था और इतनी नर्वस थी। मेरे होंठ कांप रहे थे, मेरी ऊंगली कांप रही थी और सीन ये था कि संजय बोलते हैं कि आज आफ्ताब ने मुझे अब्बा बुलाया और मैं बोलती हूं कि मुझे उसने अम्मी पहले ही बोल दिया था। हमारे बीच फिर छोटी नोक-झोंक होती है और लास्ट में हग होता है।'
संजय ने कैसे समझाया
सोनाली ने आगे कहा, 'संजय ने मुझे फिर बुलाया और कहा कि इधर आ, इस सीन में पप्पी भी नहीं है। कुछ भी नहीं है, बस 2 डायलॉग है और हग करना है। पहले मैं नर्वस हूं ऊपर से तू भी नर्वस है तो ये सीन बनेगा ही नहीं बेटा। तू जरा शांत होजा। उसके बाद बेडरूम सीन फ्रेंडली तरह से पूरा हो गया।' सोनाली इस बात को बताकर फिर बहुत हंसती हैं।
अब ऐसा कहा जा रहा है कि सोनाली फिल्म हेल्लो नॉक-नॉक कौन है फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह मराठी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: BB 18 : खतरों के खिलाड़ी विनर करण वीर मेहरा मांगना चाहते हैं सलमान खान से माफी, जानें क्यों
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !