एक्ट्रेस को एक फिल्म के लिए मिलते थे 3 लाख, गहना ने बताया राज कुंद्रा के दफ्तर में क्या देखा

एक्ट्रेस को एक फिल्म के लिए मिलते थे 3 लाख, गहना ने बताया राज कुंद्रा के दफ्तर में क्या देखा

7 days ago | 5 Views

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में ईडी ने जांच की रफ्तार बढ़ाते हुए उनके घर पर छापा मारा है। अब एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर गहना वशिष्ठ ने बताया है कि उन्हें एक फिल्म के लिए 3 लाख रुपये मिलते थे। साथ ही गहना ने इस राज से भी पर्दा उठाया है कि जब वह बिजनेसमैन राज कुंद्रा के दफ्तर पहुंचीं तो उन्होंने वहां पर क्या देखा। सोमवार को ED ने गहना वशिष्ठ से पूछताछ की जिसमें एक्ट्रेस ने केस से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी रिवील की। एक्ट्रेस ने कन्फर्म किया कि एजेंसी ने उनसे हॉटशॉट्स ऐप के बारे में पूछा कि क्या राज कुंद्रा इस एप्लिकेशन के मालिक थे।

हर एंट्री गेट पर लिखा होता था विवान इंडस्ट्रीज

गहना ने बताया कि उनकी कभी भी राज कुंद्रा के साथ सीधे तौर पर बातचीत नहीं हुई और सारी बात उमेश कामत के जरिए हुआ करती थी। एक्ट्रेस ने बताया कि जिन भी जगहों पर मुलाकातें हुईं वहां एंट्री गेट पर विवान इंडस्ट्रीज लिखा होता था। इसके अलावा उन्होंने वहां पर राज कुंद्रा की एक फैमिली फोटो फी नोटिस की। गहना ने बताया इन जानकारियों के आधार पर वह इस नतीजे पर पहुंचीं कि यह उनकी (राज कुंद्रा की) कंपनी है, गहना ने सवाल उठाया कि कोई क्यों अपनी फैमिली फोटो ऐसी जगह पर रखेगा।

कोई ऐसी जगह अपनी फैमिली फोटो क्यों रखेगा?

राज कुंद्रा मामले पर बात करते हुए गहना वशिष्ठ ने बताया, "मैं यह मानकर चल रही हूं कि यह राज कुंद्रा की कंपनी है। वरना कोई क्यों राज कुंद्रा की फैमिली फोटो उस जगह पर रखेगा?" एक्ट्रेस ने बताया कि हॉटशॉट्स नवंबर 2020 में बंद कर दी गई थी और वह पहली बार जनवरी 2021 में उनसे (राज कुंद्रा से) मिली थीं। उनकी राज कुंद्रा के साथ मुलाकात बॉलीफेम और जल्दीलाइफ की लॉन्चिंग के सिलसिले में थी, जिसके बारे में उन्हें कहा गया कि शिल्पा शेट्टी इसकी ब्रांड एम्बैसडर रहने वाली हैं।

एक फिल्म के लिए मिला करते थे तीन लाख रुपये

गहना ने दावा किया कि उन्हें एक फिल्म के लिए तीन लाख रुपये दिए गए और पैसा उन्हें ब्रिटेन पॉन्ड्स (GBP) में ट्रांसफर किया गया, जिन्हें वो बाद में भारतीय रुपये में कनवर्ट कर सकती थीं। मालूम हो कि राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में जुलाई 2021 में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। उन पर एडल्ट कॉन्टेंट बनाने और इसे डिस्ट्रिब्यूट करने का आरोप लगा है, हालांकि राज कुंद्रा इन आरोपों से लगातार इनकार करते रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सनी देओल ने दी हिंट कैसी होगी नितेश तिवारी की रामायण, बोले- स्पेशल इफेक्ट्स देखकर लगेगा…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# राजकुंद्रा     # फिल्म    

trending

View More