प्यार के लिए बदला धर्म, हिंदू रीति-रिवाजों से एक्ट्रेस ने की शादी, बोलीं- मां चाहती थीं...
1 month ago | 5 Views
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल को लेकर चर्चा में हैं। इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा के निजी जीवन के बारे में बताया गया है। नयनतारा ने साल 2022 में विग्नेश शिवन के साथ शादी रचाई थी। डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा की शादी का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी ने उनकी शादी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा बताया है। उन्होंने बताया कि नयनतारा ने ईसाई धर्म से हिंदू धर्म अपनाने के बाद हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, नयनतारा की मां हमेशा से ईसाई धर्म के रीति-रिवाजों से शादी करवाना चाहती थीं।
तिरुपति मंदिर में होने वाली थी नयनतारा की शादी
नयनतारा और विग्नेश की शादी तिरुपति मंदिर में होने वाली थी, लेकिन आखिरी समय पर कुछ दिक्कतों की वजह से उनकी शादी महाबलीपुरम के शेरेटन ग्रैंड चेन्नई रिज़ॉर्ट और स्पा में हुई। नयनतारा की शादी का अरेंजमेंट टीम शादी स्क्वाड ने किया था। टीम शादी स्क्वाड कई बड़े सिलेब्स जैसे की विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादियां भी करवा चुके हैं।
हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी नयनतारा की शादी
नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल में शादी स्क्वाड टीम ने बताया की शादी की जगह बदलने के बाद भी नयनतारा और विग्नेश चाहते थे कि उनकी शादी की तारीख ना बदली जाए। इस डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने बताया कि नयनतारा हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करना चाहती थीं। नयनतारा ने उन्हें कहा था, “क्योंकि मैं ईसाई परिवार में पैदा हुई, मेरी मां मुझे हमेशा से ईसाई धर्म के आउटफिट (शादी के जोड़े) में देखना चाहती थीं- वेडिंग गाउन में। लेकिन, अब मैं हिंदू हो गई हूं और हमें हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करनी है।" शादी स्क्वाड ने कहा कि उन्हें लगा कि उनकी शादी में हिंदू और ईसाई धर्म का मिक्स होना चाहिए तो उन्होंने इंग्लिश टच के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की व्यवस्था की। शादी के बाद नयनतारा और विग्नेश तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे।
बता दें, कुछ दिन पहले नयनतारा ने साउथ के एक्टर धनुष को इंस्टाग्राम पर एक ओपन लेटर लिखकर खरी-खोटी सुनाई थी। नयनतारा ने दावा किया था कि डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर रिलीज के बाद धनुष ने नयनतारा को 10 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा था। दरअसल, डॉक्यूमेंट्री में फिल्म नानुम राउडी धान के कुछ बिहाइंड द सीन इस्तेमाल किए गए थे जिसपर नयनतारा को 10 करोड़ का नोटिस भेजा गया था। नयनतारा ने लिखा था कि वो इस नोटिस का जवाब कोर्ट में कानूनी तरीके से ही देंगी।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 में 3 बोल्ड वाइल्ड कार्ड का क्या हुआ टीआरपी पर असर? देखें टीवी शोज की टॉप 20 लिस्ट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# नयनतारा # विग्नेश # इंस्टाग्राम