'द ट्रायल' फेम नूर मलाबिका ने किया सुसाइड, सोशल मीडिया पर यह था आखिरी पोस्ट

'द ट्रायल' फेम नूर मलाबिका ने किया सुसाइड, सोशल मीडिया पर यह था आखिरी पोस्ट

3 months ago | 30 Views

काजोल स्टारर वेब सीरीज 'द ट्रायल' का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस नूर मलाबिका दास ने 6 जून को अपनी जान दे दी। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सुपरहिट सीरीज में नूर ने अहम किरदार निभाया था। पुलिस ने मुंबई स्थित उनके घर से उनकी डेडबॉडी रिकवर की है। उनके पड़ोसियों ने घर से अजीब सी स्मेल आने की बात कही थी जिसके बाद पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा। अंदर उन्हें नूर की डेडबॉडी मिली। नूर का घर मुंबई के लोखंडवाला में स्थित है।

इन फिल्मों और सीरीज का रही हैं हिस्सा

नूर की उम्र 32 साल थी और वह असम से थीं। एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उन्होंने 'कतर एयरवेज' में बतौर एयर होस्टेड काम किया था। 'द ट्रायल' के अलावा नूर सिसकियां, वॉकमैन, तीखी चटनी, जघन्य उपाय, चरमसुख, देखी अनदेखी और बैकरोड हसल जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया था। नूर का यूं अचानक जाना उनके फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं।

पोस्ट में सैड सॉन्ट पर किया था परफॉर्म

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस मामले की अच्छी तरह पड़ताल करने को कहा है। एसोसिएशन का कहना है कि एक्ट्रेस द्वारा उठाए गए इस कदम की तह तक पहुंचना जरूरी है। नूर सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं और उनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख 63 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे। एक्ट्रेस ने 5 दिन पहले आखिरी पोस्ट किया था जिसमें वो एक सैड सॉन्ग पर कैमरा के सामने परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। पोस्ट पर अब लोग उनकी आत्मा को शांति मिले ऐसे कमेंट कर रहे हैं।

नूर मलाबिका की आखिरी इंस्टा पोस्ट

पोस्ट के कैप्शन में नूर ने लिखा था कि बस एक ही चेहरा है और वो है नूर मलाबिका का चेहरा। एक चेहरा जो किसी और से मेल नहीं खाता और मुझे आइना देखने की जरूरत नहीं पड़ती। मेरी खूबसूरती आपका ही रिफ्लैक्शन है। एक्ट्रेस ने अपनी इस आखिरी पोस्ट में लिखा कि मेरा आइना दुनिया है कभी वो प्यारी होती है तो कभी अच्छी, कभी बेवकूफी भरी तो कभी चंचल, कभी शरारतों भरी तो कभी खुशमिजाज़, कभी दयालु होती है तो कभी शांत, कभी आग सी दहकती तो कभी बचकानी।

ये भी पढ़ें: करण जौहर की गाड़ी के पीछे काम मांगने के लिए भागे थे ताहा शाह, बोले- उन्होंने मुझे देखा…

trending

View More